Bundelkhand Expressway: बारिश में धंस गया एक्सप्रेस-वे, उद्घाटन के पांचवें दिन ही हादसा

बारिश में धंस गया एक्सप्रेस-वे, उद्घाटन के पांचवें दिन ही हादसा #Bundelkhand_Expressway

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10162733947642580

कोई भी नई सड़क निर्माण में जल्दीबाजी नहीं करनी चाहिए ! सड़क पर मिट्टी मुरूम डालने के बाद कम से कम बरसात तक सड़क को डामरीकरण नहीं करना चाहिए इससे जो भी मिट्टी है अच्छी तरह बैठ जाएगी और कभी धसेगी नहीं ! हमारे यहां 20 किमी नई सड़क निर्माण कार्य कराया गया है जिसमें मिट्टी डालने के बाद पूरे बारिश का पानी उसमे पड़ा था अक्टूबर से डामरीकरण किया गया था आज पांच साल होने को है मगर सड़क में कही भी गड्ढे तक नहीं है ! सड़क कही भी खराब नहीं हुई है , सड़क में एक ओर हल्का ढाल दिया गया है जिससे बारिश का पानी आसानी से निकल जाता है सड़क पर नहीं रुकता, जो सड़क खराब होने का मुख्य कारण है !




+