दिल्ली के आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया पर बड़ा आरोप

दिल्ली के आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया पर बड़ा आरोप, रिश्वत के बदले शराब कारोबारियों को पहुंचाया फायदा #Delhi #LiquorPolicy (Shubhankar Mishra) (रिपोर्टर: Kumar Kunal)

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10162735718572580

Chandan Kumar केजरीवाल के चरण चाटुकार दिल्ली में पिछले 8 सालों में क्या विकास किया केजरीवाल ने। हाँ अपना विकास खूब किया अपनी बेतहाशा तनख्वाहें बढ़ा कर। दिल्ली में शून्य विकास । जो दिल्ली 8 साल पहले बनी थी उसी पर धक्के खाती चल रही है दिल्ली। सरकारी अस्पतालों की OPD की हालत देखिए। कोई नया अस्पताल नहीं बनाया गया कोई नया स्कूल नहीं बनाया कोई नई सड़क नहीं बनाया गया कोई फ्लाइओवर नहीं बनाया बस थोड़े बहुत स्कूल के ढांचे को ठीक किया गया । आप नेता अपना और अपने परिवार का इलाज तो प्राइवेट हॉस्पिटल से करवाते हैं और कहते हैं दिल्ली के अस्पताल वर्ल्ड क्लास बना दिए।


Neelam Bansal बीजेपी तो है कहां अब तो केवल मोदी की r.s.s. है और कुछ अंध भक्त जो केवल बीजेपी के पुराने नेताओं का खून चूस कर विपक्ष का खून चूस रहे हैं और केजरीवाल की टांग खींच रहे हैं समाजवादी पार्टी को खत्म कर रहे हैं कभी शिवसेना को तोड़कर उसमें सेंध लगा रहे हैं कभी कांग्रेस को तोड़कर ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपने साथ में ला रहे हैं कभी लालू प्रसाद यादव के साथ रहे नीतीश कुमार को तोड़कर अपने साथ में ला रही है खून तो केवल और केवल मोदी चूस रहा है अंध भक्तों अपना पिला ही रहे हैं मीडिया भी अपना खून चूस वाने में लगा है




+