टीचर भर्ती घोटाला: अस्पताल में बीती पार्थ चटर्जी की पहली रात, सीने में दर्द की शिकायत के बाद हुए

शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में गिरफ्तार हुए पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की पहली रात अस्पताल में बीती #WestBengal #ParthaChatterjee

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10162739952567580

दिसम्बर 2018 मे उतर प्रदेश मे 69000 शिक्षक भर्ती निकली जिसमे योगी सरकार ने जमकर घोटाला किया ओवीसी एससी समाज के छात्रों को जानवूझखर नौकरी से वाहर किया , इस भर्ती मे हुये आरक्षण घोटाले पर 29 अप्रैल 2021 को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट प्रकाशित हुयी जिसने इस भर्ती मे व्यापक आरक्षण घोटाला को उजागर किया , आयोग की रिपोर्ट के आधार पर पीड़ितों ने योगी सरकार से न्याय की गुहार लगायी मगर न्याय नही मिला परिणामस्वरूप ओवीसी एससी के छात्र लखनऊ के ईको गार्डन मे धरने पर बैठ गये न्याय की गुहार लगाते रहे न्याय नही मिला वल्कि न्याय की जगह योगी सरकार ने इन पीड़ितों पर धरने के दौरान कई वार लाठीचार्ज कराया कई छात्रों के सिर फटे कई के हाथ पैर टूटे इतने जूल्म के वाद भी इन छात्रों ने न्याय की उम्मीद नहीं छोड़ी, अपनी आवाज वुलन्द करते गये धीरे-धीरे यह प्रकरण पूरे भारत मे फैल गया सरकार की चारो तरफ आलोचना होने लगी, आलोचना से भयभीत होकर 8 महीने के धरना प्रदर्शन के वाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने इस प्रकरण को खुद संज्ञान मे लिया और बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया परिणाम स्वरूप बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने ओवीसी एससी समाज के छात्रों के साथ जातीय भेदभाव किया और कहाँ कि ओवीसी एससी के #6800 शिक्षक गलती से चयन से वंचित रह गये और सरकार ने 5 जनवरी 2022 को ओवीसी एससी के #6800 छात्रों की चयन सूची जारी की (जवकि ये छात्र 2 वर्ष पूर्व ही चयनित होने चाहिए) ------- इस योगी सरकार ने जमकर घोटाला करने वाले मंत्री व अधिकारियों के खिलाफ आज तक कोई कार्यवाही नही की क्यो??????? क्या योगी सरकार जानवूझखर ओवीसी एससी के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है?????? अगर नही तो इन पर कोई कार्यवाही क्यो नही की जा रही????? जैल की जगह महलो मे पनाह क्यो दे रही है योगी सरकार ************* और दूसरी वात जिन छात्रों को सरकार ने जातिगत भेदभाव के कारण पहले तो 2 वर्ष नौकरी से वंचित रखा उसके वाद जव इन छात्रों ने 8 महीने के धरना प्रदर्शन के बल पर सरकार को झुकने पर मजबूर किया तव 5 जनवरी 2022 को #6800 छात्रों का शिक्षक के पद पर चयन किया गया मगर 6 माह वीतने के वावजूद भी ये ओवीसी एससी विरोधी सरकार, अत्याचारी सरकार, घोटाले वाज मंत्री व अधिकारियों को संरक्षण देने वाली योगी सरकार इन चयनित शिक्षको को नियुक्ति क्यो नही दे रही????? इन छात्रों के साथ जातीय भेदभाव क्यों किया जा रहा है????? इन छात्रों का सिर्फ इतना ही दोष है कि ये ओवीसी एससी समाज के है?????? योगी आदित्यनाथ जी क्या गौरखनाथ पीठ मे यही शिक्षा प्रदान की जाती है कि जव वोट लेने का समय हो तो ओवीसी एससी हिन्दू है जव नौकरी देने की वात आये तो ये दलित पिछड़े है???????योगी सरकार अगर ओवीसी एससी विरोधी नहीं है तो जवाब दे क्यो इन चयनित शिक्षको को 6 माह वाद भी नियुक्ति नहीं दे रही ?????? क्या योगी आदित्यनाथ जी इस प्रकरण के वारे मे आप अवगत नही है?????? आप भलीभाँति अवगत है हर 15 दिन मे पीडित छात्र आपको शीघ्र नियुक्ति के लिए ज्ञापन देते हैं मगर आप इन छात्रों की समस्या नही सुन रहे क्यो?????? यूपी मे ओवीसी एससी की राजनीति करने वाले लोग आज कायर बने बैठे है और ओवीसी एससी के चयनित पीड़ित शिक्षक लखनऊ के ईको गार्डन मे 1 वर्ष से धरना देने को मजबूर है इन छात्रों का ओवीसी एससी नेताओ की मिली भगत से योगी सरकार द्वारा वरावर आर्थिक व मानसिक शोषण किया जा रहा है ।
#Keshav Prasad Maurya जी
#Swatantra Dev Singh जी
#Anupriya Patel अनुप्रिया पटेल जी
#Rajveer Singh - Raju Bhaiya जी
#S.P.Singh Baghel जी
#Narendra Kumar Kashyap जी
#Nishad Party
#President of India