1.5 लाख महीना पेंशन, 8 कमरों का बंगला, जीवनभर मुफ्त मेडिकल सुविधा, जानिये रामनाथ कोविंद को अब क्या-क

अब 12 जनपथ होगा रामनाथ कोविंद का नया ठिकाना

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10162741807632580

अभी तो सरकारें कह रहीं थीं कि पेंशन का बोझ ज्यादा हो रहा है इसलिए कम करने के लिए अग्निबीर योजना लागू किए हैं।
फिर 5 साल संसद सदस्य, मंत्री, MLA बनने पर पेंशन सुविधा क्यूँ, क्या इस पैसे को देश या सेनाओं के विकास में नहीं खर्च की जा सकती है आखिर महामहिम राष्ट्रपति तीनों सेनाओं के सर्वोच्च कमांडर होते हैं, तो सबसे पहले उनका धर्म होता है पेंशन सुविधा का त्याग करना,न कि सबसे पहले सैनिकों का, वो भी जबर्दस्ती,
और हाँ सरकार या अधिकारी जो पेंशन बंद योजना के फायदे गिना रहे थे वो य़ह गिनाने का प्रयास करेंगे कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री, मंत्री, MP, MLA के पेंशन और सुविधाओं को बंद कर उन पैसे से कितने सैनिकों को पेंशन दी जा सकती है।