क्या 1971 की हार का बदला लेना चाह रहा था पाक, करगिल में क्यों खानी पड़ी मुंह की?

हर भारतीय को गर्व से भर देने वाली वह तारीख थी 26 जुलाई. जिसे हम करगिल विजय दिवस के रूप में मनाते हैं #KargilVijayDiwas

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10162744236202580

प्वाइंट 5353 के बारे में भी बताओ सबको और अमेरिका का क्या खेल था इसके पीछे वो भी बताओ... दिवस मनाने से कुछ नहीं होगा भारत के नागरिकों को ये पता चलना चाहिए कि भारत कितना मजबूर था जब लेज़र गाइडेड बम तक उसके पास नहीं थे और अमेरिका के कहने पर फ्रांस ने भारत को आख़री मौक़े पे वो दिए और भारत ने पाकिस्तान को नुक्सान पहुंचाया... वही अमेरिका जिसने पाकिस्तान के द्वारा कारगिल में घुसपैठ करवाई थी... हकीकत आज भी भारत के नागरिकों को नहीं पता...

हथियारों के मामले में जबतक भारत आत्मनिर्भर नहीं बनेगा तब तक कुछ नहीं हो सकता, हम विकसित देशों के आसरे पर रहेंगे बस..

भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए #ज्यूरीकोर्ट #वोटवापसी #रिकॉलचुनाव जैसे नागरिक अधिकारों की आवश्यकता है, जब तक संसद की जवाबदेही सीधे नागरिकों के प्रति तय नहीं होगी तब तक आत्मनिर्भरता नहीं आएगी...