मुफ्त की रेवड़ियां देश को बीमार कर देंगी, देखिए रिपोर्ट

मुफ्त की रेवड़ियां देश को बीमार कर देंगी, देखिए रिपोर्ट Sudhir Chaudhary #BlackAndWhiteOnAajTak #Freebies #Politics

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10162747124907580

केजरीवाल सरकार की एसी नीति है के इस देश के हर आम और गरीब नागरिक का हक है के उनके बच्चों को भी अच्छी शिक्षा मिले और अच्छा स्वास्थय मिले गुजारे लायक बिजली पानी फ्री मिले क्योंके टैक्स वो भी देतें हैं
फ्री की रेवड़ियां नहीं फ्री की अशर्फियां मोदी बांटता है अपने सुट बुट वाले मित्रों को मोदी ने अपने चंद कोरपोरेट मित्रों का ड़ेड लाख करोड़ का टैक्स माफ कर दिया और साथ में अपने मित्रों के 11 लाख करोड़ कर्जे माफ कर दिए मोदी की इन अशर्फियां बांट नीति से देश का भठ्ठा बैठ गया है देश पर 2014 के मुकाबले तीन गुणा कर्ज बड़ गया है और देश की अर्ध व्यवस्था का भठ्ठा बैठ गया है। जितनी अशर्फियां मोदी ने आठ साल में अपने सुट बुट वाले चंद मित्रों को बांट दी उतनी अशर्फियों में देश के हर नागरिक को कम से कभ सौ साल तक बुनियादी सुविधाएं फ्री दी जा सकती है


नहीं sir एक बात है Sri lanka ने konsi मुफ्त चीज बांटी थी, और नीति निर्देशक तत्व ये बात कह्ते हैं कि जनता को मूलभूत सुविधाएं मुफ्त ही मिलनी चाहिए इसमे कोई Dorai नहीं है, सुप्रीम कोर्ट को अपनी बात पर विचार विमर्श करना चाहिए एक बार फिर, और अगर मुफ्त की रेवड़ी से इतनी प्रॉब्लम है तो सुप्रीम कोर्ट government से बोले कि in सांसदों के लिए भी कोई ऐसा बिल लाए, जिससे ये सरकारी पैसे से अय्याश बंद करें, ये सांसद मुफ्त की रेवड़ी खाना बंद करे, मूलभूत सुविधाएं को रेवड़ी khna सुप्रीम कोर्ट की बहुत गलत बात है Sudhir Chaudhary समय हो तो reply जरूर दीजिए आपका आभार होगा


23 ₹ किलो की लागत आती है देसी घी बनाने में

चमड़ा सिटी के नाम से मशहूर कानपुर में जाजमऊ से गंगा जी के किनारे किनारे 10 -12 किलोमीटर के दायरे में आप घूमने जाओ

तो आपको नाक बंद करनी पड़ेगी,

यहाँ सैंकड़ों की तादात में गंगा किनारे भट्टियां धधक रही होती हैं,

इन भट्टियों में जानवरों को काटने के बाद निकली चर्बी को गलाया जाता है,

इस चर्बी से मुख्यतः 3 चीजे बनती हैं।

1- एनामिल पेंट (जिसे हम अपने घरों की दीवारों पर लगाते हैं)

2- ग्लू (फेविकोल इत्यादि, जिन्हें हम कागज, लकड़ी जोड़ने के काम में लेते हैं)

3- और तीसरी जो सबसे महत्वपूर्ण चीज बनती है वो है "शुध्द देशी घी"

जी हाँ " शुध्द देशी घी"
यही देशी घी यहाँ थोक मंडियों में 120 से 150 रूपए किलो तक भरपूर बिकता है,

इसे बोलचाल की भाषा में "पूजा वाला घी" बोला जाता है,

इसका सबसे ज़्यादा प्रयोग भंडारे कराने वाले करते हैं। लोग 15 किलो वाला टीन खरीद कर मंदिरों में दान करके पूण्य कमा रहे हैं।

इस "शुध्द देशी घी" को आप बिलकुल नही पहचान सकते
बढ़िया रवे दार दिखने वाला ये ज़हर सुगंध में भी एसेंस की मदद से बेजोड़ होता है,

औधोगिक क्षेत्र में कोने कोने में फैली वनस्पति घी बनाने वाली फैक्टरियां भी इस ज़हर को बहुतायत में खरीदती हैं, गांव देहात में लोग इसी वनस्पति घी से बने लड्डू विवाह शादियों में मजे से खाते हैं। शादियों पार्टियों में इसी से सब्जी का तड़का लगता है। जो लोग जाने अनजाने खुद को शाकाहारी समझते हैं। जीवन भर मांस अंडा छूते भी नहीं। क्या जाने वो जिस शादी में चटपटी सब्जी का लुत्फ उठा रहे हैं उसमें आपके किसी पड़ोसी पशुपालक के कटड़े (भैंस का नर बच्चा) की ही चर्बी वाया कानपुर आपकी सब्जी तक आ पहुंची हो। शाकाहारी व व्रत करने वाले जीवन में कितना बच पाते होंगे अनुमान सहज ही लगाया जा सकता है।

अब आप स्वयं सोच लो आप जो वनस्पति घी आदि खाते हो उसमे क्या मिलता होगा।

कोई बड़ी बात नही कि देशी घी बेंचने का दावा करने वाली कम्पनियाँ भी इसे प्रयोग करके अपनी जेब भर रही हैं।

इसलिए ये बहस बेमानी है कि कौन घी को कितने में बेच रहा है,

अगर शुध्द घी ही खाना है तो अपने घर में गाय पाल कर ही आप शुध्द खा सकते हो, या किसी गाय भैंस वाले के घर का घी लेकर खाएँ, यही बेहतर होगा ||
आगे जैसे आपकी इच्छा.....
क्यों भाई


Ankur Pateriya Swatantra yah sab Kejriwal Ko gherne ka plan hai Delhi ka budget csg ki report ke anusar Delhi plus point mein chal rahi hai achcha Shiksha achcha swasthya bijali free 24 ghanta bijali Pani free education topper hai Fir bhi CNG ki report ke anusar Delhi ekmatra State hai jo India mein jo fayde mein chal rahi hai yah sab kuchh chhupane ke liye Delhi ka record kuchh nahin bataya Magar Kejriwal ka photo jarur dikhaya Magar Modi Sarkar ka 15 lakh muft ki revadi ka kuchh nahin bataya 5 kilo aate per Modi Sarkar ka photo lagana vah nahin dikhaya virodhi party sabka dikha raha hai jaise ki mamta banarji Akhilesh Yadav Kejriwal Congress is SAB per Bhari hai