बढती महंगाई पर क्या है जनता की राय?

बढती महंगाई पर क्या है जनता की राय? #AT2Video | Sanjay Sharma #India #News

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10162749915202580

इस महंगाई का असर सबसे ज्यादा गरीब आदमी पर पड़ रहा है जो 8 से 10 घंटे ड्यूटी करने के बाद उसको ₹10000 मिलते हैं जिसमें से वह ₹3000 का पेट्रोल खर्च कर देता है और बचे कुचे पैसों से अपने घर का गुजारा बड़ी मुश्किल से कर पाता है हमारे सामने हमारे गांव में ही इतने लोग हैं जिनकी इतनी कंडीशन खराब है कि कुछ कह नहीं सकते उनके बारे में इस महंगाई ने उन लोगों की कमर तोड़ दी है उनका जीवन कल भी अंधेरे में ही था और आज भी है वह कल भी चूल्हे पर खाना पका रहे थे और आज भी चूल्हे पर खाना पका रहे हैं अमीर और अमीर होता जा रहा है और गरीब बेचारा मरता जा रहा है


श्रीमान संपादक महोदय जी मैं ललितपुर उत्तर प्रदेश से लिख रहा हूं मेरी जमीन पर भू माफिया राधेलाल संज्ञा उनके 4 पुत्र महेश संज्ञा, दिनेश संज्ञा ,नीतेश संज्ञा, रुपेश संज्ञा व अजय नायक ने अवैध रूप से जबरन कब्जा कर लिया है राधेलाल संज्ञा का लड़का जिला युवा अध्यक्ष है राधेलाल संज्ञा एक बहुत बड़ा भूमाफिया है इन्होंने बिन बुलाए हदबंदी करा ली है मेरे नंबर में मुझे कोई घर पर इसकी सूचना भी नहीं आई मैं सब जगह एप्लीकेशन दे दिया है कुछ नहीं हो रहा है राधेलाल संज्ञा ने मुझे धमकी दी है कि मैं तुम पर हरिजन एक्ट बा जान से मारने की भी धमकी दी है मैं हाथ पैर की लड़ाई नहीं लड़ सकता क्योंकि मैं घर में एक अकेला पुत्र हूं मैं कहां जाऊं कहीं से मुझे न्याय नहीं मिल रहा है इससे पहले भी 20 वर्ष पूर्व इस राधेलाल संज्ञा ने मेरी जमीन पर कब्जा किया था जिसके चलते मैंने मेरे पिताजी ने 15 साल अदालत में केस चलता रहा फिर इन लोगों ने डरा धमकाकर राजीनामा करवा लिया था अब फिर से इन्होंने मेरी दूसरी जमीन पर कब्जा कर लिया है कहीं कोई न्याय नहीं मिल रहा है


बताओ यह अपना नाम नहीं बता पा रहा है अपना नाम छुपा रहा है समझ सकते हो आप कभी उन्होंने जिस तरह से देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है इसके लिए कभी उन्होंने जनसंख्या का की बात की जनसंख्या बढ़ रही इसका विरोध किया यह सिर्फ आरोप लगा सकते हैं चाहे कोई भी पार्टी के उस से मतलब नहीं है लेकिन मेन समस्या है बढ़ती जनसंख्या इस देश की असली आज देश में बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है शायद जिस समय की बात कर रहा है यह गधा आदमी कि भाई 2013 में उस समय इतना भाव था तो उस समय जनसंख्या कितनी थी और 2022 में आज जनसंख्या क्या है अगर इतना पढ़ा लिखा है और समझदार इंसान हो तो पता करो कि भाई हमारे आस पास कितनी जनसंख्या बढ़ी है और और कितने लोग पैदा हुए हैं इससे समझ में आ जाएगी आपको इस देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति जय हिंदुस्तान जय भारत वंदे मातरम