देखिये Sudhir Chaudhary के साथ ब्लैक & व्हाइट | #ATLiveStream

पार्थ चटर्जी पर एक्शन लेने में ममता ने क्यों की देरी? हवाई यात्रा करने वालों के लिए क्या है खुशखबरी? देखिये Sudhir Chaudhary के साथ ब्लैक & व्हाइट | #ATLiveStream #BlackAndWhiteOnAajTak

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/392892092834533

मंगलुरु,कर्नाटक में कल बीजेपी युवा मोर्चा के नेता प्रवीण नेट्टारू की जिहादियों द्वारा हत्या के विरोध में पूरे दक्षिण कन्नड़ जिले के हिंदुओं का गुस्सा फूट पड़ा। ये कार वैसे तो बीजेपी सांसद नलीनकुमार की है, लेकिन इसे भाजपा का सोया हुआ शीर्ष नेतृत्व समझिए। जिसे उसका मतदाता जगाने का प्रयास कर रहा है।

वैसे इस प्रदर्शन के बाद इन पर लाठी चार्ज भी हुआ, जिससे दक्षिण कन्नड़ जिले के बीजेपी कार्यकर्ता व युवा नेता और भड़क गए। उसके बाद उन्होंने एक अभूतपूर्व कार्य किया, विरोध जताने के लिए भाजपा से सामुहिक त्यागपत्र दिए जाने लगे। यहां तक कि एक MLA ने भी कार्यकर्ताओं के समर्थन में त्यागपत्र देने की बात कह दी। इतना सब होने के बाद कर्नाटक के बीजेपी सरकार के CM बोम्मई मीडिया के सामने आये और आरोपियों को सजा दिलाने के लिए अपना दृढ़ता दिखाई। साथ ही कर्नाटक में 'योगी मॉडल' लागू करने की भी बात कही है।

बाकी प्रदेश के भाजपा युवा नेताओं, कार्यकर्ताओं व MP MLA को भी सीख लेनी चाहिए इस घटना से।

लेकिन सबसे देखने वाली बात ये है कि शीर्ष नेतृत्व अपने समर्थकों के लिए जागेगा या नही।