कांग्रेस प्रवक्ता Supriya Shrinate ने पूछा, पीएम मोदी अपने बयानों के लिए माफी कब मांगेंगे

कांग्रेस प्रवक्ता Supriya Shrinate ने पूछा, पीएम मोदी अपने बयानों के लिए माफी कब मांगेंगे #हल्ला_बोल #AdhirRanjanChowdhury #Congress Anjana Om Kashyap

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10162749195267580

दुहाई दी जिस शराफत की, ना सीख पाये ताउम्र कभी।

यह मेरी दो लाईनें उस औरत पर 100% सत्य उतरती हैं जिसे जवानी के प्रारम्भिक वर्षों में अलग अलग मर्दों को,औरतों को दारू पिलाने का घृणित नहीं उसका स्वयं का चुना हुआ कार्य किया। मैं नहीं कह रहा, सांसद सुब्रहमण्यम स्वामी की मानें तो स्वेच्छा से अनेक मर्दों का बिस्तर भी गर्म किया और आज विदेशी औरत वह इस लोकतन्त्र में उसके इतालवी नस्ली शहजादे को धोबीपाट लगा कर चित्त करने वाली गरिमामयी मंत्री को उंगली दिखा कर बात करेगी?

बारबाला जी, मत भूलो जनतन्त्र ने वह तुम्हारी उंगली पहले ही तोड़ दी है। अब तो प्रतीक्षा है प्रवर्तन निर्देशालय तुम्हें उस टेढी उंगली को कहां कहां लेने को मजबूर करता है , भारत के इतिहास की सबसे बड़ी लुटेरी बूढी बाघिन नहीं, सियारिन।


मेरी समझ में यह नही आया कि स्मृति ईरानी जी को इतना गुस्सा किस बात पर आया कि महिला राष्ट्रपति महोदया का अपमान हुआ या महिला और आदिवासी राष्ट्रपति महोदया का अपमान हुआ क्योंकि जब भी इस पद पर कोई बैठ जाता हैं तो वह जाति धर्म और स्त्री लिंग और पुल्लिंग से बहुत ऊपर उठ जाता हैं और वह इन सब से परे हो जाता हैं और रही बात हम आदिवासियों के मान सम्मान की तो वह हम चाहे उच्च पद पर बैठ जाये या किसी दफ्तर में किसी पद पर बैठ जाये हमे गोंड़ गंवार ही समझा जाता हैं️