दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को झटका, कोर्ट ने कहा- मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल होने के पर्याप्त

सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोर्ट से बड़ा झटका लगा

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10162751799292580

बीजेपी के भाड़वे भक्तों को स्मृति ईरानी का भ्रष्टाचार, शिवराज चौहान का भ्रष्टाचार, योगी का भ्रष्टाचार, नोट बंदी के time हुआ सबसे भ्रष्टाचार और पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने लगातार हो रहा भ्रष्टाचार, electoral bonds k नाम पर, विधायक की खरीदारी का भ्रष्टाचार ये सब नहीं दिखता,उस time आँखों में मोतियाबिन्द हो जाता है, पर केजरीवाल या उसके किसी मंत्री पर कोई फर्जी आरोप भी लगा दे तो, चोर, ये है इनकी ईमानदार etc etc और पालतू मीडिया भी लग जाता है अपने काम में बदनाम करने के. कितना अच्छा सेट उप है मोदी जी का. खुद भले दलदल में सिर से पांव तक डूबे हों पर AAP के उपर छींटे भी पड़ जाये तो...


अदालत मे चार्जशीट जो आती है उसी का जज अवलोकन करते है और केस डायरी पुलिस लिखती है सबसे पहले एक फर्जी कहानी बनाती है फिर फर्जी गवाह उसके बाद फर्जी सबूत बना कोर्ट मे चार्जशीट दाखिल दस बीस साल बाद मालूम चलता है कि सबूत झूठे थे तब तक व्यक्ति जेल गया रुसवाई हुई, वकील को फीस दी काम छोड़कर अदालत मे तारीखो के चक्कर और पेशकार को हर बार तारीख के पैसे आदि आदि तबाह हो जाता है वो आदमी और दरोगा को पूरी जिन्दगी बद्दुआए अलग देता रहता है! पुलिस जेसे किसी को पकङती है यदि उस पर स्मेक लगानी है तो बाजार से खाने का तम्बाकू और बूरा मिलाकर सील मोहर कर अदालत मे पेश कर देती है कि जज साहब इसके पास से 300 ग्राम स्मेक मिली है वो बेचारा गया जेल दूसरी कहानी दवाई की गोलियो के कयी पतते खरीदकर उन्हे पीस कर उसमे सेलखङी मिलाकर जज साहब इसके पास से नकली दवाई बनाने का पाऊडर मिला है बेचारा जेल गया आदि आदि पुलिस की कहानियो पर अदालतो मे मुकदमे चलते रहते है