UP: टीचर ने पीटा तो स्कूल बैग में अवैध कट्टा लेकर पहुंचा 10वीं का छात्र, स्कूल में मचा हड़कंप

संगम नगरी प्रयागराज में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. #Prayagraj #ViralStory (Pankaj Shrivastava)

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10162826722302580

Suhai Khan Khan जो मुंबई गुजरात में जाकर काम कर रहे हैं
उसकी वजह क्या हैं?
क्यूं हमारे प्रदेश में लोगो को रोजगार कम मिल रहा हैं?
मेरे दोस्त उसकी वजह आप लोग खुद हैं
किसी भी देश में पूरी तरह से सरकारी नौकरी वितरण नहीं किया जा सकता
चाहे वो भारत हो या अन्य देश
उसका एक रेसियो: होता हैं
दूसरी बात....
देश में जीतने भी राज्य है उन सभी राज्यों के आंकड़े देख लेना
आज भी उत्तर प्रदेश की जनसंख्या शीर्ष पर हैं
जनसंख्या नियंत्रण जरूरी है लेकिन आप लोग ये मानेंगे नहीं क्योंकि आप को सरकार के खिलाफ ऊंगली उठानी रहती हैं
आप अपनी गलतियां नही सुधारना चाहते
यही वजह है कि प्रदेश के अंदर बेरोजगारी बढ़ रहीं हैं


Suhai Khan Khan
ये बताओ
चीन कब गुलाम हुआ था?
अरे हीरो भारत एक ऐसा देश हैं जो न जाने कितने मुगलों और फिरंगियों ने यहां पे अपना अधिकार जमाया हैं
तुम चीन की बात कर रहें हों
हमारा देश गुलाम देश बन चुका था
और यही वजह थी इस देश को शुधरने में वक्त लगा
चीन की बात कर रहा हैं तू
जाके देखो चीन में ज्यादा बच्चे पैदा करने वालो के साथ वहा की सरकार क्या कर रही हैं
पहले चीन के बारे में पढ़ के आओ फिर ऊंगली उठाना
मुझे पूरा विश्वास है आपके के गली मुहल्ले में किसी को 10 तो किसी को 15 बच्चे होगे
पॉपुलेशन दिन ब दिन बढ़ रहीं हैं
बेरोजगारी भी बढ़ेगी


Suhai Khan Khan यार तू कभी कुछ सर्वे वगैरा करता हैं कि बस बोलने ही लगता हैं
जाके गूगल पे या किसी और प्लेटफार्म पे देख लो
डॉलर की वैल्यू बढ़ाने के लिए US ने क्या किया हैं
और मुद्रा की वैल्यू क्यों कम हो रही हैं वो भी समझ लेना
पहले वजह क्या हैं ये जानो मेरे भाई
इंस्टा फेसबुक से बाहर निकल कर कुछ आवश्यक चीजों के बारे में देखा करो
यहां मैं तुम्हें पुरी तरह समझाने में बिल्कुल आरामदायक नहीं हूं
क्योंकि तुम सिर्फ़ उतना ही जानते हो जितना आपके गली मुहल्ले वालो ने आपको बताया हैं और वही आपकी मानसिकता बन गई जिसे बदलना कठिन हैं


Rɘvoɭvɘʀ RʌŋɩRɘvoɭvɘʀ Rʌŋɩ यहां पर कोई भी आ करके देखेगा तो उसे मालूम चल जाएगा बस कौन कर रहा , रही बात क्राइम की गूगल है फोन में सर्च करके चेक कर लो अगर सबसे ज्यादा क्राइम कहीं पर कंट्रोल किया गया है पहले के मुकाबले तो वह उत्तर प्रदेश ही है भारत के पूरे स्टेट की बात कर रहा हूं उसमें उत्तर प्रदेश क्राइम कंट्रोल करने में सबसे प्रथम स्थान पर है और ऐसा कोई भी देश नहीं जहां पर सौ पर्सेंट क्राइम कंट्रोल हो जाए जहां ज्यादा पॉपुलेशन होगा वहां पर क्राइम होना ही होना है और हमने कभी यह नहीं कहा कि वह गलत नहीं था मंदबुद्धि का असर है जो तुमने खुद ही ऐसा सोच लिया बाकी दूर से ही जय श्री राम


Suhai Khan Khan किसी भी प्रश्न का सार्थक उत्तर तभी मिलता हैं जब उस प्रसन्न का सही रूप में कोई अर्थ हो
और हां महोदय मेरी योग्यता को आपके वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं हैं
बात करने के लिए तथ्य की आवश्यकता होती हैं
अगर आप के पास कोई तथ्य नहीं हैं तो उसे बात नहीं बकवास कहते हैं
हमारे यहां कोई अपने बच्चे को ये नहीं कहता की पढ़ाई छोड़ के सऊदी और कुवैत निकल जा या फिर अपने ही देश में रहकर बेरोजगारी का औसत बढ़ा...
जिसके पास योग्यता हैं उसके पास रोजगार भी हैं
तुम्हारी सोच के लोग केवल सोशल मीडिया पे बहस कर सकते है
किसी एग्जाम में बैठ कर अपनी योग्यता नही दिखा सकते

अगर चीन, अमेरिका, रूस, जापान जैसे बड़े बड़े देश जो आज हर क्षेत्र में विकाश कर रहे हैं
वहा की जनता सरकारी नौकरी के पीछे भागती और अपनी सरकार को निकम्मा कहती तो शायद ये आज इतनी तरक्की नहीं कर पाते
जीतने भी विकशित देश हैं वहा की जनता आत्मनिर्भर हैं इसलिए वो विकाश की दिशा में हैं
तुम अपनी व्यग्तिगत भावना का प्रदर्शन कर रहे हो
इसलिए अपनी गलती नहीं दिख रही
लेकिन जो सत्य हैं वो अटल हैं




+