जर्मनी भेजा जाएगा साइरस मिस्त्री की मर्सिडीज का डेटा, टेक्निकल फॉल्ट या ह्यूमन एरर का पता लगाए

जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज की टीम ने भी पालघर में सड़क घटनास्थल पर पहुंचकर गाड़ी का पूरा डेटा कलेक्ट कर लिया है. बताया जा रहा है कि ये डेटा पहले पुणे और फिर जर्मनी भेजा जाएगा. (साहिल जोशी) #CyrusMistry

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10162841125877580

जब मरना ही है तो इतनी मंहगी कार क्यों खरीदते हैं लोग केवल इससे ये दिखाना है की उनकी हैसियत कितनी है।यहां की सड़कें इतनी स्पीड में गाडियां चलाने के लिए नहीं बनी भारत जब भी कोई हाइवे बनता है यहां इतनी आबादी है की वो सड़क किनारे बिलकुल सटकर चाय पानी गुटका बेचने लगते हैं या तो बीच सड़क में ही अपने वाहन लगा देते हैं ।अगर यहां का सड़क कुप्रबंधन न हो और रोड़ का जितना भारी भरकम टैक्स लिया जाता है उसका मेंटीनेंस भी सही टाइम पर करवाया जाए तो काफी हद तक इन सब घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सकती है।