महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी, लालकृष्ण आडवाणी... जब पदयात्राओं ने बदल दी भारत की सियासी तस्वीर

राहुल गांधी ने 3500 किलोमीटर लंबी भारत जोड़ो यात्रा का आगाज कर दिया है #BharatJodoYatra #Congress

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10162844054562580

Vakeel Mohamad देश की आज़ादी में जिनका योगदान है उनका कोई नाम नही लेता। शहीद भगत सिंह, चंद्र शेखर आज़ाद, नेताजी सुभाष चंद्र जैसे हज़ारों। आज उनके परिवार को कोई नही जानता। और एक ये परिवार नेहरू और नकली गाँधी जो अंग्रेजों का एजेंट था। इनको अंग्रेजों से हर सहूलियत मिलती थी। अगर नही पता होता तो नही बोलते। उस वक़्त बीजेपी और बजरंग दल थे ही नही। सावरकर को दो उम्र कैद मिली थी। और काले पानी की सजा। कोल्हू में जोत जाता था। इस परिवार का माँ, बेटा, बेटी और दामाद का क्या योगदान हैं सिर्फ देश को लूटने के अलावा। ये सब अंदर जायेंगे।


राहुल गांधी नही चाहिए हमे कुछ भी सस्ता नही चाहिए
2004 से 2014 तक 10 वर्ष में महंगाई 300% बढ़ी थी आंकड़े देख लेना
वो महंगाई सिर्फ देश की जनता को लूटने और कांग्रेस की राजमाता एंटोनिया माइनो और चितम्बरम जैसे लोग ने अपना खजाना भर लिया
और 300% महंगाई करने के बाद भी इन्होंने देश पर क्रूड तेल का कर्जा छोड़ दिया
और आज ये महंगाई का बखान कर रहे है तेल का कर्जा चुकाएगा कौन देश
कांग्रेस के 10 साल के शासन में कोई वैश्विक बीमारी नही आई जिस से पूरे विश्व में आर्थिक संकट आया हो तो फिर कांग्रेस ने 300% महंगाई क्यों बढ़ाई? और इनके पास तो एक बहुत बड़ा अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री पद पर बैठा था और एक अर्थशास्त्री चितंबरम देश की अर्थव्यवस्था देख रहा था फिर देश की महंगाई उस 10 वर्ष के कार्यकाल में 300% क्यों बढ़ी?
किसी कांग्रेसी ज्ञानी के पास तर्क संगत उत्तर हो तो बताना जरूर


मुझे लगता है राहुल गांधी को ज्ञान देने वाला गुरु घंटाल है
इनके सलाहकार भी गुरु घंटाल है
इनके सलाहकार मंगल ग्रह से आए हुए एलियन है
इसीलिए राहुल गांधी को उल्टा सीधा ज्ञान देते रहते हैं
कभी आलू से सोना निकालो
तो कभी 15000 करोड लोगों को रोजगार दो
इतना ही नहीं अब तो हद हो गई आटा भी लीटर में आ गया
यह तो कुछ नहीं जी अब भारत छोड़ो पदयात्रा पर निकल गए
राहुल गांधी जी भारत छोड़ो पदयात्रा इटली तक जारी रखना
ताकि हम भारतवासी भारत जोड़ों की गति को और तेज कर सके
आपके सलाहकार को टीचर्स डे के उपलब्ध में आप को ज्ञान देने के उपलब्ध में हम दिल से धन्यवाद करते हैं
और भगवान से प्रार्थना करते हैं ऐसे गुरु घंटाल हमारे जिंदगी में कभी ना आए


Rajender Kumar देश स गद्दारी rss ने नहीं की काँग्रेस सत्ता के लालच में की
स्वतंत्रसंग्राम में rss कही नहीं थी
और जब स्वतंत्र ता लेनीं की बारी आयी तब भी rss कही नहीं थी देश ने तब काँग्रेस को ही चुना था
वो भी गांधी के इस बोल पर की अगर देश के तुकडे हुए तो मेरे लाश पर होंगे
पर काँग्रेस ने देश को धोखा दिया और देश को तोड दिया
और उसका बिल rss पर फाडा
तब अटकना लटकना भटकना की नीती काम आयी थी पर आज नहीं आयेगी
देश बदल गया हैं और देश की सोच भी बदल गयी हैं
उस गांधी जे बोल में फस गया
पर अब इस गांधी के बकचोदी में कभी नहीं फसेगा
कितना भी जोर लगा लो अब हिंदुस्तान को किसीं राज परिवार का राजा नहीं
लोक राज से चुना हुआ चोकीदार ही संभालेंगा