इस यात्रा का 2024 और गुजरात चुनाव से कोई लेना देना नहीं है...

इस यात्रा का 2024 और गुजरात चुनाव से कोई लेना देना नहीं है। हम दो हमारे दो की जो सरकार चल रही है उसके खिलाफ ये यात्रा है।: कांग्रेस प्रवक्ता Alok Sharma #Dangal #Congress #RahulGandhi | Chitra Tripathi

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10162843367367580

मीडिया के बंधु आप कांग्रेस पार्टी के नेता तो नहीं है कि हर चीज आप से पूछ कर जो है सो राज घुमा जाएगा कौन राज्य में है जाना है नहीं जाना है यह तो कांग्रेस पार्टी अपना डिसाइड करती है इसमें आप लोग को क्या परेशानी है अगर कोई राज नहीं भारत जोड़ो यात्रा में पहुंच रहा है तो उसके पीछे भी कांग्रेस का एक अपना सोच होगा ज्यादा सोच में मत पढ़िए आने वाला दिन कांग्रेस का ही होगा बार-बार सवाल उठाए जाता है कि उत्तर प्रदेश में 2 सीट मैं याद करवा दूं कभी बीजेपी का भी पूरे भारत में 2mp हुआ करते थे सब समय की बात है फिर समय कांग्रेस का आएगा भारत माता की जय


राहुल गांधी आज से प्रतिदिन 23.8 किलोमीटर पैदल चलकर 150 दिन में 3570 किलोमीटर चलेंगे। कन्याकुमारी से यह पैदल यात्रा शुरु होकर कश्मीर में समाप्त होगा । इस यात्रा को जो जिस नजर से देखे लेकिन यह यात्रा ऐतिहासिक होगी । राहुल गांधी को यह यात्रा रिलांच कर सकी तो परवर्ती मोदीकाल के मीमांसक खूब नमक मीरच लगाकर इस यात्रा की चर्चा करेंगे । सुदूर दक्षिण में राहुल गांधी इतनी लंबी पैदल यात्रा पर निकले है तो उधर हरियाणा के हिसार से केजरीवाल भी आज पैदल यात्रा पर निकले हैं। नीतीश कुमार विपक्ष को जोड़ने चले हैं । केजरीवाल, केसीआर, ममता बनर्जी आदि को कांग्रेस से नीतीश कुमार कैसे जोड़ेंगे ? नीतीश कुमार के शो से राहुल गांधी का शो निश्चय ही बड़ा होगा। फिर राहुल गांधी नीतीश कुमार को भाव क्यों देंगे।