प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया. इस मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना मौजूद रहीं. फोटो: चंद्रदीप तिवारी/इंडिया टुडे #kanganaranaut #kartavyapath #rajpath #indiagate #netajisubhaschandrabose #ATPhotoblog

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10162846092777580

Sonaram Bharatiya नरेंद्र मोदी गुरुवार 8 सितंबर को इंडिया गेट के समीप नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण करने जा रहे हैं ! लेकिन नेताजी के परिवार के सदस्य इस प्रतिमा अनावरण में शामिल नहीं होंगे !

बोस की पुत्री अनीता बोस फाफ ने सरकार की चुनी हुई तारीख पर भी सवाल उठाए हैं ! नेताजी की बेटी फाफ समेत परिवार को सदस्यों का कहना है कि प्रतिमा का अनावरण किसी भी दिन नहीं किया जा सकता ! परिवार के अनुसार, 8 सितंबर को अनावरण किए जाने की कोई प्रासंगिकता नहीं है ! उन्होंने सरकार से निवेदन किया था कि नेताजी के जन्मदिवस या आजाद हिंद फौज की स्थापना दिवस का अवसर ज्यादा उचित होगा !

नेताजी बोस के पोते चंद्र कुमार बोस ने कहा कि परिवार के कई सदस्यों की उम्र काफी ज्यादा है ! ऐसे में उन्हें कार्यक्रम से पहले जानकारी दिए जाने की जरूरत थी जो नही किया ! एन वक्त पर खानापूर्ति कर दी गई, ऐसे में आना संभव नहीं था !

ऐसी क्या जल्दी थी सरकार को ?? या बुलाना ही नहीं चाहते थे ??

क्या मणिशंकर अय्यर ने कुछ गलत कहा था ??

यदि आप सब लोगो की अनुमति हो तो इस संदर्भ में नेताजी के रिश्तेदारों को एक पत्र लिखा जाए जिसमे सिर्फ एक ही वाक्य लिखा हो ...
"मोदी जी ने किया है तो ठीक ही किया होगा"