देश से कैसे गुलामी की मानसिकता और चिन्ह मिटते जा रहे हैं?

देश से कैसे गुलामी की मानसिकता और चिन्ह मिटते जा रहे हैं? राजपथ का नाम कर्तव्यपथ रखने के पीछे की क्या है भावना? याकूब मेमन की क्रब, कब और कैसे बन गई मज़ार? देखिये Sudhir Chaudhary के साथ आज की बड़ी ख़बरों का ब्लैक & व्हाइट विश्लेषण #BlackAndWhiteOnAajTak #Promo

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10162845997057580

पूरे भारत मे इनका किसी भी राज्य में प्रवास होता था तो जो भी लोग इनके एक झलक पाने या फ़ोटो निकालते थे आज उन सबकी परीक्षा के समय है,जिस प्रकार इनके लिए आपके प्रयास थे अब उसे सड़क पर लेकर आओ और भी इनके विचार का समर्थन करता है पौंड्रक भक्तो को छोड़कर हो सके तो वो सब अपने जिलाध्यक्ष को खुद से त्यागपत्र दे हमने नूपुर शर्मा के समय भी यही कहा था आज भी कह रहा हु इससे आपका कद कम नही आपके यहाँ के हिन्दुवादि लोगो मे बढेगा जिसका लाभ आप सबको मिलेगा अगर चुप रहे तो हिन्दुवादियो से मुँह छिपाओगे नजर नही मिला पाओगे ।


रोहित सरदाना जी बहुत अच्छे पत्रकार थे लेकिन कुछ हद तक एक तरफा किसी एक पार्टी का सपोर्ट लेते थे आज उनको लोग भूल गए हैं एक दिन सुधीर चौधरी को भी लोग भूल जाएंगे इसलिए निष्पक्ष पत्रकारिता करो जिसे जनता के दिलों में राज करो आप अच्छे पत्रकार हैं लेकिन कभी स्टूडियो से बाहर निकल कर आम जनता का हाल-चाल जानू अच्छी शिक्षा रोजगार और स्वास्थ्य सुविधा के अभाव में लोग दर-दर भटक रहे हैं आप माध्यम बनो लोगों तक यह सब उपलब्ध कराने के लिए

कुछ ऐसा करो पत्रकार महोदय जी की जनता आपको पत्रकार कहे ना की किसी पार्टी का गुलाम


आप भी तो गुलाम हो गए है किसी की आज आप बताएंगे की कैसे देश में राज पथ का नाम कर्तव्य पथ बन गया कैसे सुभाष चन्द्र बोस को कोंग्रेस वालों के राज में उनको तब्बजो नहीं देते थे ये कार्य सराहनीय है पर इस काम के पीछे किसी को नीचा दिखाने का कार्य अधिक किया जा रहा है पत्रकार महोदय आपने कभी इसकी चर्चा की कि आज किस प्रकार अमूमन हर खाने पीने के चीज पर जीएसटी टैक्स लगा रखी है सरकार और इससे मध्यम वर्गीय परिवारों को कितनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है शिक्षा पर 18% टैक्स है पढ़ाई लिखाई कि है सामग्री पर जीएसटी लगा हुआ है देश की जनता बेरोजगारी से परेशान है सिर्फ मोदी भक्ति में लीन है