दिल्ली में तिरंगे से स्कूटर पोंछ रहा था शख्स, वीडियो वायरल हुआ तो गिरफ्तार करके ले गई पुलिस

दिल्ली में तिरंगे से स्कूटर पोंछने के आरोप में शख्स गिरफ्तार

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10162845556472580

लो भाई मिलकर सलूशन तिरंगा का कल गृह मंत्री भारत सरकार अमित शाह जी आ रहे हैं उनको भी दिखाओ देखो जो तुम्हें कहां-कहां तिरंगे लगे हुए हैं भारत सरकार का गृहमंत्री बहुत पावरफुल होता है मीडिया पत्रकार से मेरी विनती है जो जोधपुर में हर जगह तरंगे लगे हुए हैं उनका मान सम्मान है मगर शाम के शाम के बाद रात्रि में लगे हुए हैं वह अपमान है वीडियो से निवेदन है वह दिखाएं और गृह मंत्री से सवाल करें जोधपुर की जनता की यह भारत सरकार ने तिरंगा यात्रा क्या निकाली थी 3 दिन की 13 14 15 अगस्त आज तो सितंबर चल रहा है तो फिर यह दिन अस्त होने के बाद में तरंगे क्यों नहीं उतार से या झुकाते यही मेरा निवेदन है गृह मंत्री अमित शाह जी से तिरंगे को मान सम्मान मिलना चाहिए और यही निवेदन है आज तक समाचार वालों से कि इस बात को विशेष उपाय करें बोलो भारत माता की जय तिरंगा के लिए हजारों करोड़ों शहीद हुए हैं और होते रहेंगे मगर अपमान बर्दाश्त नहीं होगा जय हिंद जय भारत माता की जय जवान जय किसान