ऋषभ पंत को छोड़ इस पाकिस्तानी क्रिकेटर की दीवानी हुईं Urvashi Rautela, नाराज हुए फैन्स

ऋषभ पंत को छोड़ इस पाकिस्तानी क्रिकेटर की दीवानी हुईं Urvashi Rautela

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10162845318522580

बुमराह की चोट के बावजूद शमी को टीम में नहीं लिया
एशिया कप में घटिया टीम चयन ने भारत को बाहर किया ️

शुरुआती ओवर्स में शमी अक्सर टीम इंडिया के लिए विकेट चटकाता है। पावरप्ले के दौरान अपनी घातक गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों पर दबाव बनाता है।

एशिया कप में 174 का टारगेट चेज कर रही श्रीलंका का पहला विकेट 12वें ओवर में 97 के स्कोर पर गिरा। इतनी ताबडतोड ओपनिंग पार्टनरशिप के कारण ही भारत मुकाबले में बुरी तरह घिरा।

अगर शमी होता तो किसी भी सूरत में दोनों लंकाई ओपनर्स को फिफ्टी लगाने नहीं देता। इसके पहले ही उनके विकेट अपने नाम कर लेता।

बुरी तरह खली टीम इंडिया को उसकी कमी
हम कतई नहीं हारते अगर टीम में रहता शमी