महंगाई की मार से इस साल नहीं मिलेगी निजात, 2023 पर टिकी RBI की उम्मीद

महंगाई की मार से इस साल नहीं मिलेगी निजात, 2023 पर टिकी #RBI की उम्मीद

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10162906352167580

महगाई,बेरोजगारी को 2014 से जानबूझकर केन्द्र सरकार ने बङाया है और इसके लिए केन्द्र ने पूरी योजनाए जनता के विरुद्ध बनाई जिससे जनता इस नोबत पर आए और जनता इसी नोबत पर आ गई! गलत योजनाए है नोटबंदी,gst,सरकारी संस्थानो को बेचना,सङके सरकारी धन से बनवाकर उधोगपतियो को बेचना,सरकारी नोकरियो को खत्म करना,बङे उधोगपतियो से बैक खाली कराना, जनता को झूठ बोल कर ध्यान भटकाना,संविधान के विपरीत कार्य करना,सबकुछ बेचना,देश की संस्थाओ पर नियंत्रण करना आदि आदि वो गलत योजनाए है जिससे आगे देश मे कोई भी सरकार आए देश और देश की जनता को इतना बर्बाद तबाह कर दिया है कि 20 साल तक ये बर्बादी खत्म नही होगी वो भी तब जब यह केन्द्र सरकार कभी सत्ता मे दोबारा न आए वरना तो अपनी अपनी किडनी, आखे बिकने की नोबत शुरू होने ही वाली है! समझा रहे है बाकी जनता की अपनी सोच! परन्तु यह ध्यान रखो मुल्ला मोज मे है प्रभावित ओर बर्बाद बहुसंख्यक वर्ग को किया जा रहा है समय अन्तिम बचा है आपके पास सम्भल जाईये देश और अपने को बचाइये!