उम्र-23 और वजन-150Kg, टोल बचाने के लिए पहनता था वर्दी, फिर करने लगा वसूली

टोल बचाने बना फर्जी इंस्पेक्टर, फिर करने लगा वसूली

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10162906241582580

टूंडला में फर्जी इंस्पेक्टर गिरफ्तार, रखी थी वर्दी
सीओ टूंडला हरिमोहन सिंह ने बताया कि रात साढ़े नौ बजे पुलिस टीम गांव जरौलीकला मोड़ पर राहगीरों से अवैध वसूली करने की सूचना पर पहुंची तो वहां फर्जी इंस्पेक्टर बना युवक खड़ा मिला। पूछताछ में युवक ने पहले पुलिस पर रौब जमाने की कोशिश की। थाने पर पूछताछ में उसने हकीकत बता दी।

उसने अपना नाम मुकेश यादव निवासी कड़कड़ मांडल साहिबावाद जिला गाजियाबाद बताते हुए कहा कि वह टोल टैक्स बचाने के लिए इंस्पेक्टर का आइकार्ड छपवा लिया था और वर्दी भी सिलवा ली। उसके पास से वैगनआर कार, दो पैनकार्ड, पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, तीन एटीएम, मेट्रो यात्रा कार्ड और 2200 रुपये बरामद किए गए।

सीओ ने बताया कि उसके पास मिले दो आइकार्ड में दिल्ली और गाजियाबाद तथा पहचान पत्र पर सैफई इटावा लिखा था। सीओ ने बताया कि आरोपित युवक इंस्पेक्टर का फर्जी आइकार्ड दिखाकर लोगों से ठगी करता था। शनिवार को वह इटावा से गाजियाबाद लौटते समय मां वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन करने आया था। इस बीच उसने राहगीरों से अवैध वसूली शुरू कर दी। गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर राजेश पांडेय, चौकी इंचार्ज गौरव शर्मा फोर्स के साथ शामिल थे। गिरफ्तार फर्जी इस्पेक्टर का वजन सवा सौ किलो के लगभग बताया गया है