दबे पांव आ रहे Heart Attack का पूरा विश्लेषण

दबे पांव आ रहे Heart Attack का पूरा विश्लेषण #HeartAttack #BlackAndWhiteOnAajTak| Sudhir Chaudhary

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10162912645397580

मेरी सरकार और स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों और बड़े डॉक्टरों से हाथ जोड़कर गुजारिश है कि मैं हर रोज देख रहा हूँ कि 30 से 45 के नौजवान जो एक दम फिट होते हैं पर अचानक से उन्हें अटेक आता है और हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही जान चली जाती हैं मेने खुद अपने रिलेशन मैं 8 से 10 लोगों को सिर्फ 40 कि उम्र में हार्ट से जान जाते देखा है इससे पहले इतनी कम उम्र के लोगों को हार्ट की बीमारी नहीं होती थी सरकार और डॉक्टरों को इसकी जांच करके जानकारी निकलकर लोगों को जागरूक करना चाहिए नहीं तो इसका अंजाम करोना काल से भी ज्यादा घातक हो सकता है


नमस्ते,
मेरा नाम लवकुश कुमार है और में एक Wellness coach हूँ ।
हमारी प्रशिक्षित कोच की टीम, हमारे समाज को उनके स्वास्थ्य लक्ष्य तक पहुंचने में मदद कर रही हे जैसे :-

1. वजन प्रबंधन (वजन कम करना, बढ़ाना , नियंत्रित करना) (Weight lose, gain & maintenance)
2. पाचन स्वास्थ्य
( Digestive Health)
3. जोड़ों का स्वास्थ्य
( Joint Health)
4. ह्रदय स्वास्थ्य
( Heart Health)
5. बच्चों का स्वास्थ्य
( Kids Health)
6. खिलाड़ियों का पोषण ( Sports Nutrition)
7. ऊर्जा और फिटनेस
( Energy & Fitness)
8. प्रतिरक्षा स्वास्थ्य
( Immune Health)
9. मस्तिष्क स्वास्थ्य
( Brain Health)
10. पुरुषों का स्वास्थ्य
( Men's Health)
11. महिलाओं का स्वास्थ्य ( Women's Health)
12. समग्र कल्याण
( Overall Well-being)
13. अच्छा दिखना, अच्छा महसूस करना
( Look Good, Feel Good)

"मुझे अपनी पहली प्राथमिकता बताइये "

3 दिन ट्रायल के लिए पूछे :
8102726895

हम ऑनलाइन व ऑफलाइन काउंसलिंग करते है।

( We are not medicines and we donot intend to diagnose, treat or prevent any disease )