सऊदी अरब ने किया ये ऐलान, भारतीय मुसलमान भी होंगे खुश

इस घोषणा से भारत से उमरा के लिए जाने वाले हजारों भारतीय मुसलमानों के साथ-साथ विश्व के लाखों मुसलमानों को राहत मिलने के आसार हैं.

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10162912337137580

क्या आपको पता है..... इस साल अप्रैल से अभी तक भारत 1Billion USD (लगभग 8,000 करोड़ रूपए ) के i-phones export कर चुका है.

कुछ ही साल पहले तक हमारा मोबाइल फोन export शून्य हुआ करता था.... अब i-phone 14 भी बनेगा और export होगा.... इस Financial year में आराम से हम 20,000 करोड़ के i-phones export कर लेंगे.

अगर आप दूसरे फोन का data भी जोड़ेंगे तो यह आंकड़ा 6-6.5 billion तक जा सकता है... यानी 45-50 हजार करोड़ की range समझिये.

इससे हम तो खुश हैं, लेकिन कोई है जो दुःखी भी होगा.... वही चीन जिसे दुनिया का मैन्युफैक्चरिंग hub माना जाता है, और उसके चेले...

अब यह लोग या तो लेबर यूनियन के द्वारा कर्मचारियों को भड़काएंगे, हिंसा कराएँगे... हो सकता है paid environmentalists और मीडिया को लगाया जाये काम पर.. यह दिखाने के लिए कि फोन मैन्युफैक्चरिंग से देश में प्रदूषण हो रहा है.

वामियों कामियों के खेल ऐसे ही होते हैं.... वो आपको आपकी ही काबिलियत और क्षमता के विरुद्ध खड़ा कर देते हैं..... इस खेल को जितना जल्दी समझेंगे, उतने ही संयत रहेंगे.