J-K: केचप की बोतल से गला रेतकर DG जेल लोहिया की हत्या, आतंकी संगठन TRF ने ली जिम्मेदारी

जम्मू कश्मीर के DG जेल हेमंत के लोहिया की उनके घर पर हत्या कर दी गई... #Jammukhasmir #DGHKLohiaMurderCase | Sunil J bhat

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10162910382547580

Abdullah Arshad आपकी विचार धारा बहुत अच्छी है , सरकार क्या करेगी वो छोड़ो उसका काम है ,लेकिन क्या आप अपने समुदाय के चार लोगो के साथ खुले मंच से इसकी निंदा करने की हिम्मत रखते हो ,नहीं क्यों समुदाय एक है ,हर आतंकी एक ही समुदाय का क्यों निकलता है ।कभी विचार किया आपने ,नहीं किया वरना 370 लगने या हटने का कोई मतलब नहीं होता ।आपकी क्या जिम्मेदारी है जरा बताने का कष्ट उठाने की कोशिश करना कभी ।
साहब एक बोलू थोड़ा कडुई जरूर है ,जब तक समुदाय विशेष का 95% आदमी देश को अपना नहीं समझेगा और पड़ोस के मुल्क की तारीफ में तत्पर रहेगा ,तब कुछ नहीं होगा देश का ।
ऐसे घटना होती रहेंगी और सरकारें चुप रहेंगी।


Rajendra Prasad Kushwaha जी आतंकवादी किसी धर्म का है उसको कुचलना सरकार की जिम्मेदारी है। अपने देश के मुसलमानों से नफ़रत करने से आतंकवाद समाप्त नहीं होने वाला आतंकवादियों के खिलाफ़ सरकार को ठोस कदम उठाने की जरूरत है न कि आम मुसलमानों के खिलाफ़ नफरत फ़ैलाने की, आतंकवादियों में नक्सली,उल्फा,तमिल टाइगर्स और माओवादी भी आते हैं यह क्यों भूल जाते हैं, सच्चाई तो यही है कि आतंकवादी किसी भी धर्म के हो सकते हैं। और ऐसा भी नहीं है कि अतंकवादी अपने धर्म के लोगों को छोड़ देते हैं कश्मीरी अतंकवादी पंडितों को मारते हैं तो वहां के आम मुसलमानों को भी मारते हैं, नक्सली और माओवादी हिंदू को भी मारते हैं, राजीव गांधी, महात्मा गांधी और इंद्रा गांधी को मारने वाले कौन थे यह भी सभी को पता है। अतंकवादी कोई भी हो उसे कुचलना सरकार की जिम्मेदारी है।