रुपया गिरा धड़ाम, डॉलर के मुकाबले बुरी तरह टूटा, पहली बार पहुंचा 83 के पार

डॉलर के मुकाबले 61 पैसे टूटकर ये 83.01 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जो इसका अब तक का सबसे निचला स्तर है.

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10162954632247580

अति बुध्दि जीवी चमचों के सूचनार्थ - ____________________________________________________________
भारत का रुपया पूरे विश्व में पिछले 7 -8 वर्षो में जबरदस्त सुधार की और जा रहा है..
आपके संज्ञान में डाल दें,
विपक्ष केवल डॉलर को दिखा कर,
भारत की अर्थव्यवस्था को खत्म बता रहा है..
जबकि तथ्य इसके विपरित हैं।
पहले, 1 पाउंड 102 रुपए का था,
अब 1 पाउंड 86 रुपए में मिलता है।
1 Euruo 90 की थी अब 78 की है।
1 turkish lira 20 रुपए का था,
अब महज 4.50 रुपए में मिलता है।
जापान yen 1.77 था,
अब महज 0.57 पैसे रह गया है।
रशियन रूबल 2.20 था अब 1.30 रह गया है।
इसी तर्ज पे विश्व की सारी करंसी भारत के रुपए के सामने कम हुई हैं।
वास्तव में भारत पहले से कहीं ज्यादा,
सशक्त एवम आत्मनिर्भर हुआ है।
भारत की आत्मनिर्भरता डॉलर में बहुत कम हो गई है , भारत ट्रेड भी रुपए या वस्तु विनमय में करने करने लग गया है, क्रूड भी प्रमुखतः डॉलर में नहीं करता , बहुत सी चीजे है ध्यान से सभी चीजों को देखते रहिए।


जनसंख्या कानून की रीढ़ तोड़ कर रख देगा-----

जब तीसरा बच्चा पैदा करते ही ५०,००० रु का जुर्माना अथवा एक साल की जेल होगी---
चौथा बच्चा होते ही कानून के अनुसार:---
१. पति-पत्नी की नसबंदी अनिवार्य हो जाएगी और नसबंदी ना करवाने पर पति को दो साल की जेल होगी !!
२. सरकारी सुविधाएं जैसे राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, वोट डालने का अधिकार समाप्त कर दिया जाएगा।
३. डिफाल्टर परिवार के सदस्य सरकारी नौकरी के अयोग्य माने जाएंगे।
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
जनसंख्या कानून के अन्तर्गत चुनाव आयोग दो नम्बर जारी करेगा ---
आपको केवल उस नम्बर पर उन लोगों का नाम और पता मैसेज करना है जो तीन से अधिक बच्चे पैदा करेंगे ।
तुरंत जांच होगी और डिफाल्टर पति-पत्नी का नाम चुनाव आयोग की वोटिंग लिस्ट से हटा दिया जाएगा और सरकार दो माह के भीतर उस परिवार की सरकारी सुविधाएं समाप्त कर देगा और पति पत्नि को अस्पताल ले जाकर उनकी नसबंदी कर देगा।

जनसंख्या नियंत्रण कानून से---
बेरोज़गारी , मंहगाई और गरीबी १५ साल के भीतर समाप्त हो जाएगी।




+