गुजरात में चुनावी लड़ाई अब पढ़ाई पर आई

प्रधानमंत्री मोदी अपने गुजरात दौरे में बुधवार को गांधीनगर पहुंचे हैं. डिफेंस एक्‍सपो (Defense Expo) के उद्घाटन के बाद उन्‍होंने स्‍कूल और एक्सीलेंस (School of Excellence) की भी घोषणा की. उन्‍होंने कहा कि इन मॉडल स्‍कूल पर केन्‍द्र सरकार 27 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी. #NarendraModi #Gujarat #Education #ATVertical

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10162954271382580

जो काम कांग्रेस पार्टी नहीं कर पाई वह काम आम आदमी पार्टी ने करके दिखा दिया जो आदमी कभी शिक्षा और स्वास्थ्य की बात नहीं करता आज उसको शिक्षा पर बात करते हुए देख रहा हूं यह डर है आम आदमी पार्टी का यह डर अच्छा है कम से कम बात अब विकास की होगी शिक्षा की होगी स्वास्थ्य की होगी और आज नहीं तो कल बेरोजगार नौजवानों की भी बात होगी और आज नहीं तो कल किसानों की भी बात होगी और डॉलर के मुकाबले गिरते रुपया पर भी होगी काला धन लाने पर भी होगी और अब बात होगी सब के साथ और सब के विकास की अब बात नफरत की नहीं प्यार और मोहब्बत की होगी सबको साथ जोड़ने की होगी सबको साथ लेकर चलने की होगी और आज नहीं तो कल बात राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की भी होगी यही तो बदलाव है और यही बदलाव हमें चाहिए जय हिंद जय भारत




+