आतंकी संगठन अल कायदा इंडिया सबकॉन्टीनेंट और जमात उल मुजाहिदीन के 2 और संदिग्ध गिरफ्तार

आतंकी संगठन अल कायदा इंडिया सबकॉन्टीनेंट और जमात उल मुजाहिदीन के 2 और संदिग्ध गिरफ्तार (Arvind Ojha)

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10163005671262580

अगर ऐसी घटना या कृत्य सिर्फ भारत में होते तो मुझे जरूर शक होता कि इन्हे फ़साने की कुछ न कुछ चाल हो सकती है l मगर जब पूरी दुनिया में मैं नजर डालता हूँ तो यह भ्रम/ गलतफहमी आईने की तरह साफ हो जाती है कि एक चक्रव्यू है जिसे जितना जल्दी समझ लों तो ठीक वर्ना यह कैंसर की तरह फैलता जायेगा l
दुनिया में कई पंथ है आपस में मतभेद है मगर इसका मतलब यह नहीं कि सिर्फ अपनी विचार धारा को दूसरे पर थोपना ही जीवन का उदेश्य है l सही समय पर इस विचार धारा का इलाज नहीं किया गया तो पूरी दुनिया को एक डर के साये में जीने व सिक्योरिटी पर अच्छा खासा खर्च करते रहना पड़ेगा l
ब्रेन वाश्ड विचार का सिर्फ इलाज एक ही है पर क़ोई सेकुलर देश उसे जल्दी अपनाना नहीं चाहता है l