महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे से चुनौतियों पर चर्चा

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे से चुनौतियों पर चर्चा #ConclaveMumbai22 #Maharashtra | #ATLivestream

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/660337782413192

https://youtu.be/5tg12isCtXk
गरीब और मध्यम वर्ग सबसे बड़ा दुश्मन सिस्टम का भ्रष्टाचार जो जानबूझकर बनाया गया था। खुद सिस्टम में बैठे मुखिया ने बोला था कि हम गांव देहातो के विकास के १ रुपए भेजते हैं उसमें सिर्फ १५पैसा गांव देहातो में पहुंचता है।८५पैसे भ्रष्टाचार की बलि चढ़ जाता है। ऐसा बोल तो दिया पर किया कुछ नहीं कारण जो खुद का सिस्टम बनाया था उसी में वह पैसा पहुंचता था।
आज़ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने इस सिस्टम को समाप्त कर भ्रष्टाचारमुक्त भारत के लिए लड़ाई लड़नी शुरू की तो भ्रष्टाचारी ताकतवर राक्षसों ने घेर लिया और तरह तरह के हथियारों का इस्तेमाल भ्रष्टाचारी राक्षसो द्वारा किया जा रहा है। इसमें अपने सिस्टम में पैदा किए लुटियंस लिबरल वामपंथी और शहरी नक्सलि कलमची मीडिया का खतरनाक इस्तेमाल आंदोलन जीवियों जिन्हें विदेशी देशद्रोही शक्तियों से फंडिंग दिया जा रहा है उनका इस्तेमाल न्यायालयों में ताकतवर वकीलों का इस्तेमाल जिसमें न्यायिक सिस्टम को ये भ्रष्टाचारी राक्षस विचारधारा के नाम पर दबाव बनाने का षड्यंत्र कर रहे हैं।बार जांच एजेंसियों पर हमले किए जा रहे इन भ्रष्टाचारी राक्षसों एक बहुत बड़ा गठबंधन भी है नेटवर्क भी है परन्तु जनता की ताकत के कारण ये भ्रष्टाचारी पस्त है ।इस धर्म युद्ध में श्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी एक तपस्वी जिसने इन भ्रष्टाचारियों को समाप्त करने की शपथ ली है इस युद्ध में अब के करोड़ों भारतीयों ने भी मोदी जी को ताकत दी है और देती रहेगी। इससे सिद्ध होता है इन भ्रष्टाचारियों को भारत की जनता जिस दिन चाहेगी मिट्टी में मिला देगी बशर्ते जनता इन भ्रष्टाचारियों के प्रपंच और भ्रमजाल में नहीं फंसे। राष्ट्र सर्वोपरि जय श्री राम