गुजरात में युद्ध भारी, किसकी कितनी तैयारी

गुजरात में युद्ध भारी, किसकी कितनी तैयारी #GujaratElections2022 #ATLivestream

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/1074819979866909

पिछले चुनाव में हार्दिक पटेल कांग्रेस के थे और बीजेपी विरोधी प्रचार-प्रसार कर रहे थे ? फिर इलेक्शन बीजेपी जीत गई तो हार्दिक पटेल भी स्वार्थ हेतु बीजेपी में शामिल हुए और अब हार्दिक बीजेपी में हे ? क्या हरेक स्वार्थी इधर से उधर सक्रियता से राजनीतिक पार्टियों को बदलते हे ? ऐसे व्यक्तियों की वजह से जनता का बेवक़ूफ़ बनता हे और मीडिया वाले भी ऐसे दलबदल नेताओं के बीच जाकर झूठे वादे प्रचार-प्रसार करते हे जिसकी वजह से युवाओं को बेरोजगारी गरीबी से गुज़रना पड़ता हे ? बात बीजेपी या कांग्रेस की नहीं बात हे सच्चे नेता एक ही राष्ट्र एक ही क़ानून वाले मानवतावादी नेता की जो स्वार्थी नेता इधर से उधर सक्रियता से राजनीतिक पार्टियों को बदलते हे वो किसी के नहीं होते और इसपर विचार-विमर्श करे शुभचिंतक अधिकारियों की टीम चुनाव आयोग और माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी श्री नरेंद्र मोदी जी और सभी सत्यवादी धर्मगुरु