पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने देश में पहला घोटाला रक्षा क्षेत्र में ही किया था

पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने देश में पहला घोटाला रक्षा क्षेत्र में ही किया था #HimachalPradeshelections2022 #ATVideo

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10163012076322580

कुमार अंकित आप बड़े पड़े लिखे समझदार हो, भैय्यू जब डॉक्टर मनमोहन सिंह पीएम थे तब उनके पूरे कार्यकाल में कच्चा तेल औसतन 100 डॉलर प्रति बैरल था जो कभी 80 से कम नहीं आया और 139 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया था किन्तु कभी पेट्रोल 71 व डीज़ल 59 से ऊपर नहीं गया और आपके भगवान जी के समय कच्चा तेल कभी 90 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर नहीं गया और एक वक्त 28 डॉलर प्रति बैरल भी पहुंचा परंतु पेट्रोल व डीज़ल 100 पार पहुंच गए। सरसों का तेल जो कांग्रेस के जमाने में 80 रुपये था आज 200 है।


ये तो खुद मंजूर कर रहा है कि आजादी के बाद से आज तक देश के सारे रक्षा सौदों में जमकर घोटाला किया गया है और लगातार कर भी रहा है...1 ₹ का माल 10 ₹ में खरीद दिखाई जाती है...और कमीशन बाँट लिया जाता है...

राफेल में इसीने अरबों रुपये डकार लिये...
अपने लिए खरीदे गए India One के दो विमान जिनकी Market Value 1000 करोड़ रुपये है उसे 4000 हजार करोड़ रुपये करके खरीदा ...अर्थात चौगुने दाम में... अर्थात 8000 करोड़ रुपये में ...मतलब 6000 करोड़ का सिर्फ 2 विमान में घोटाला...

Airbus aeronauticals Ltd.Website के मुताबिक , इस विमान की कीमत 100 mil.$$ है.. और All Special fitures के साथ 120 mil. $$...अर्थात करीब 1000 करोड़ रुपए...
कंपनी ने ऐसा ही एक विमान दुबई के शेख के लिए और एक Donald Trump को बेचा था..
पर ना जाने क्यूँ मोगली ने इसे चौगुने दाम देकर खरीदा... वो भी 1 नहीं 2 ,, सत्ता का दुरुपयोग...

ये ऐसा पापी है कि इसने 10 ₹ करके 2 समोसा खाया और मुनीम को 40 ₹ करके समोसा का दाम बता कर 80 ₹ उठा लिया...10 ₹ मुनीम को कमीशन भी दिया...
पता नहीं इसने जिन्दगी में कितने पाप किये हैं... इसकी लिस्ट बहुत लंबी है...
मिडिया वाहवाही करती हैं... खर्च जरुरी बताती हैं और अपना कमीशन ले लेती हैं...