ज़िम्बाब्वे को हराकर ग्रुप टॉपर बना भारत | #ATLivestream

ज़िम्बाब्वे को हराकर ग्रुप टॉपर बना भारत | #ATLivestream

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/1548391012268064

भाई इंडिया को इतना चढ़ाओ मत इनकी रेल जल्दी बनती है भाई रोहित राहुल ,विराट अगर फेल हो गए तो व्हाट लग जाएगी ,इनको मीडिया में चढ़ाने की बजाए गालियां दो ताकि घमंड से बाहर निकल कर असली क्रिकेट खेल वर्ल्डकप जीते ,सेमीफाइनल मुकाबले के चारों टीम वर्ल्ड क्रिकेट में कुछ भी करने का मादा रखती है बात अगर T20 मैच की है तो यहाँ एक ओवर, एक बोल या एक विकेट में मैच पलट जाता है ,इंग्लैंड न्यूज़ीलैंड पाकिस्तान इंडिया चारों में से इंडिया को छोड़कर बाकी सभी की बॉलिंग जबरदस्त हैं इंडिया की बॉलिंग रामभरोसे चल रही है केवल बैटिंग के दम पर वर्ल्डकप नहीं जीत सकते हो एक कंपलीट टीम में बैटिंग बॉलिंग फील्डिंग कैचिंग रनिंग ओर मैच awairness फिटनेस के साथ साथ आपका किस्मत का भी महत्वपूर्ण योगदान होता हैं इसलिए इंडिया को वर्ल्डकप जितना है तो अपनी पहचान नाम के अनुरूप अच्छी क्रिकेट खेले संयमित होकर अपने लक्ष्य के बारे में सोचे बॉलिंग को attecking बनाए ,इंडिया की स्पिन गेंदबाजी आक्रमण ताकत होती है जो अभी तक के मैच में पूर्ण रूप से फ़्लॉप साबित हुईं हैं जबकि पाकिस्तान के सादाब को देखिए हर मैच में रन बनाने के साथ साथ मैच में 2 या 3 इम्पोर्टेड विकेट निकाल रहा है टीम को जीता रहा है पाकिस्तान में शादाब ,आफरीदी, इफ़्तिख़ार, वसीम जूनियर मसूद यह विनिंग प्लेयर हैं जिनके विरुद्ध अच्छी प्लानिंग् करके ही मैच जीता जा सकता है ,इंडिया को भी इंग्लैंड के विरुद्ध अच्छी प्लानिंग् करना होगा हर प्लेयर के लिए बॉलिंग प्लानिंग् ओर प्लानिंग् का दूसरा ऑप्शन तैयार करना पड़ेगा ,,double planning करनी होगी ताकि मैच जीता जा सके ,,अगर सेमीफाइनल जीत गए तो फाइनल मैच आसान होगा




+