वाराणसी में बुलेट ट्रेन के लिए सर्वे जारी, रूट पर होंगे ये शहर! रेल मंत्री ने बताया प्लान

यूपी को मिलेगा बुलेट ट्रेन का तोहफा! अश्विनी वैष्णव ने बताया रेलवे का प्लान

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10163015275957580

जहाँ पहले से ही भाजपा की सरकारें है उन राज्यों मे पिछला चुनाव का घोषणा पत्र जारी किया गया था उसमें जनता से कितने वादों को पूरा किया गया है ?

सब जनता को मूर्ख बनाने में लगे हुए हैं सबको सता और कुर्सी चाहिए जनता जाए भाड में।

बस एक बार मिल जाए पांच साल ऐश से निकल जाए ।

जीतने के बाद चंद लोगों और अपने सगे संबंधियों का ही विकास होता है और उहें ही रोजगार मिलता है ।

पढे लिखे लोगों को सिर्फ और सिर्फ धोखा ही मिलता है सारी लिस्ट अपनो की ही निकलती हैं।

जहाँ तक 33℅ महिला आरक्षण की बात है तो विधानसभा चुनावों में क्यों नहीं दिया गया ?

कहने और करने में बडा अंतर होता है।

ये सिर्फ और सिर्फ चुनावी जुमला है जनता सब जानती है।

मंहगाई और बेरोजगारी अन्य मुद्दों पर कोई बात नहीं करता




+