बिहार में शराबबंदी पर बदली रणनीति, अब शराब पीने वालों की बजाय बेचने वालों पर एक्शन होगा तेज

बिहार में शराबबंदी को सख्त से लागू कराने की तमाम कोशिशों के बावजूद नीतीश सरकार विफल साबित हो रही है #Bihar #CMNitish

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10163020635897580

किसी पर भी कार्रवाई कर लो कुछ होने वाला नहीं है यह बिहार है और एक बिहारी होने के नाते इतना कह सकता हूं बिहार में दारू कब तक बंद नहीं हो सकता जब तक थाना खाना बंद नहीं करेगा बिहार के हर वार्ड में तकरीबन शराब दिखता है शराब बंदी के बाद इतनी शराब माफिया पैदा हो गया है और यह सब थाना के मिलीभगत के बिना नहीं हो सकता लेकिन कंप्लेंट कोई नहीं करता है कौन शराब माफिया से दुश्मनी लेगा क्योंकि उसकी सेटिंग तगड़ी होती है ऐसे में कोई कंप्लेंट कर ही नहीं सकता लेकिन बिहार के हर वार्ड में शराब दिखता है और इसके जिम्मेदार जब तक थाना अपना हिस्सा लेना बंद नहीं करेगा तब तक बिहार में शराबबंदी नहीं हो सकता