EWS आरक्षण, सुप्रीम कोर्ट का बहुमत से फैसला

EWS आरक्षण, सुप्रीम कोर्ट का बहुमत से फैसला (Sayeed Ansari) (Arpita Arya) #ATVideo #EWSReservation

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10163019400412580

*सुप्रीम कोर्ट से देश के नागरिकों का उठने लगा है भरोसा*
===========================
*देश के सबसे बड़े न्यायपालिका सुप्रीम कोर्ट में भी जातिवाद हावी है सामान्य वर्ग के जस्टिस सामान्य वर्ग के पक्ष में फैसला सुनाया है जातिवाद से ग्रसित फैसला है*
*सामान्य वर्ग की देश में 15% की पूरी जनसंख्या है EWS सामान्य आरक्षण 10% सही ठहराना यह सरासर गलत है अगर सुप्रीम कोर्ट के जजों को यह सही लगता है तो फिर ओबीसी आरक्षण पर रोक क्यों लगाते हैं वह तो ओबीसी वर्ग की इस देश की आबादी 50% से भी ज्यादा है और उस ओबीसी वर्ग की आबादी में 90 %लोग गरीब हैं बस आरक्षण के लिए हाई कोर्ट के जज एवं सुप्रीम कोर्ट के जज गलत ठहरा देते हैं कैसे साबित हो गया है कि सुप्रीम कोर्ट में भी जातिवाद हावी हो गई है असल में आवश्यकता आरक्षण की ओबीसी वर्ग को ज्यादा है और जनप्रतिनिधियों ने ऐसे सामान्य वर्ग के आरक्षण के लिए पक्ष में वोट डाला है उन सभी से भी ओबीसी वर्ग के लोगों से कहना चाहूंगा इन सब से भी आप जवाब मांगे*
*हमारे आरक्षण से आपको दिक्कत है तो हमारे वोटों के लिए भी ना आना पर ऐसी प्रतिनिधियों का भविष्य के चुनाव में बहिष्कार करें क्योंकि हमारे हक और* *अधिकार की लड़ाई यह लड़ नहीं रहे वोट हमारा चाहिए मगर हक और अधिकार की लड़ाई ओबीसी वर्ग की नहीं लड़ी जाएगी*
*जागो ओबीसी जागो*
*जिनको आप जन्म से गुरु मानते हैं जन्मो जन्म से वह तुम्हारे हक और अधिकार के लिए कभी लड़ नहीं सकते ना आपको अब आपका अधिकार से वंचित रखेंगे यह आप सब की भूल है और हम सबकी भूल है अभी भी जाग जाओ समय हैं*

*मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध करता हूं*