10 लाख दीपक-लेजर लाइट शो से रोशन होंगे वाराणसी के गंगा घाट, देव दीपावली आज

10 लाख दीपक-लेजर लाइट शो से रोशन होंगे वाराणसी के गंगा घाट

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10163019332592580

सरकार जवाबदेह है लोगों के प्रति

दिल्ली हाईकोर्ट में पीएम केयर फंड पर केस की सुनवाई के दौरान PMO के बड़े अधिकारी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने कोर्ट को बताया "पीएम केयर फंड भारत सरकार का फंड नहीं है, इसे RTI के तहत नहीं लाया जा सकता"

अब सवाल यह है कि

(1) अगर यह भारत सरकार का फंड नहीं है तो इसके साथ प्रधानमंत्री शब्द क्यों जुड़ा हुआ है.... धोखा देने के लिए? इसका नाम मोदी केयर फंड टाइप का कुछ होना चाहिए था।

(2) अगर यह भारत सरकार का फंड नहीं है तो सरकारी कर्मचारियों की सैलरी काट कर इस फंड में क्यों डाली गयी?

(3) अगर यह प्राइवेट फंड है तो सरकारी संस्थानों ने इसे चंदा क्यों दिया? क़ानूनन सरकारी संस्थान किसी प्राइवेट फ़ंड को चंदा नहीं दे सकते।

(4) प्राइवेट फंड की ववेबसाइट पर gov.in क्यों लिखा है? क्या प्राइवेट फंड अपनी वेबसाइट के लिए इस प्लैट्फ़ॉर्म को इस्तेमाल कर सकता है?

(5) अगर यह प्राइवेट फंड है तो इसकी मॉनिटरिंग से लेकर अदालत के मामलों तक में PMO के अधिकारी क्यों जा रहे हैं?

सवाल हज़ारों हैं लेकिन जवाब नदारद है। अगर नियत साफ़ होती तो पहले से मौजूद प्रधानमंत्री राहत कोष में चंदा माँगा जाता, लेकिन वहाँ तो हिसाब देना पड़ता, RTI के जवाब देने पड़ते, इसलिए एक अलग फंड बना लिया और अब हिसाब देने से भाग रहे हैं

वैसे मैंने आज तक किसी ईमानदार आदमी को हिसाब देने से घबराते हुए नहीं देखा ।

Note- अगर ये प्राइवेट ट्रस्ट है तो इसकी वेबसाइट पे भारत सरकार की मुहर क्यों है????

प्रेम अभिरत


RudraPratap Singh प्यारे भाई इसको बहना नहीं कहते इसको घटकर बढ़ना कहते हैं आप कंपैरिजन के लिए गलत आइडिया चुन रहे हैं मैं आपको समझाता हूं मान लीजिए कि जिस साल बारिश होती है उस साल भारत 5 टन अनाज पैदा करता है किसी साल सूखा पड़ गया तो अब जिस साल सूखा पड़ा है उसके मुकाबले अगले साल अगर बारिश होती है तो अनाज उतना ही पैदा होगा लेकिन फार्मूला लगेगा करंट ईयर डिवाइडेड बाय लास्ट ईयर इन टू 100

तो इस फार्मूले से जब आप कैलकुलेट करेंगे तो ग्रोथ निकलकर आएगी जबकि असलियत में सूखे के बाद भी आपने 5 टन आनाज ही पैदा किया है। तो हालात बदले नहीं है बल्कि बिगड़ गए अब आप के दो लिंक्स के जवाब में एक लिंक मेरा भी पढ़िए।

India's GDP to slow from 8.3% in 2021 to 7.7% in 2022: Moody's

https://m.economictimes.c...ow/93917960.cms


Sunil Kumar CONGRESS का समर्थन नहीं कर रही हूँ , पर इसे ईमानदार नागरिक के नाते पढ़ें।

मोदी जी, *60 साल-60साल मत चिल्लाया* करो देश व जनता को *उल्लू* मत समझो

"मोदी जी" आप उस देश के *प्रधान मंत्री* हो जो देश *तीन सौ साल ग़ुलाम* रहा !
जिस देश को अंग्रेजो ने लूट खसोट कर इस देश की बाग़डोर CONGRESS को सोपी थी !

*1947* में देश में
सारा देश *राजा रजवाड़ों* के झगड़ो में *बटा* हुआ था
देश के मात्र *पचास गाँवों में बिजली* थी !
पूरे *राजस्थान में मात्र बीस राजाओं के महल* में फ़ोन था !
किसी गाँव में नल नही थे।
पूरे देश में मात्र दस बाँध थे !
सीमाओं पे *मात्र कुछ सेनिक* थे !
*चार विमान थे बीस टेंक* थे !
देश की *सीमाएँ चारो तरफ़ से खुली थी !*
*खजाना ख़ाली था ऐसे बदहाल* में हमारा *हिंदुस्तान कोंग्रेस* को मिला था !
इन *साठ सालों में कोंग्रेस* ने हिंदुस्तान में *विश्व की सबसे बड़ी ताक़त वाली सेन्य शक्ति तैयार की*, *हज़ारों विमान -हज़ारो टेंक -लाखों फ़ैक्ट्रीया लाखों गाँवों में बिजली*
*हज़ारों बाँध लाखों किलोमीटर सड़कों का निर्माण परमाणु बम*
*हर हाथ में फ़ोन -हर घर में मोटर CYCLE वाला मजबूत देश साठ साल में बना कर दिया है कोंग्रेस ने !*
भारत ने पिछले 60 सालों में तरक्की भी बहुत की है और भूतपूर्व प्रधानमंत्रियों ने कई इतिहास रच दिए हैं जिसकी वजह से भारत आज एशिया की दूसरी सब से बड़ी ताकत है।
1-भारत दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संविधान* बना चुका था...
2-भारत *एशियाई खेलों की मेजबानी* कर चुका था...
3- *भारत में भाखड़ा और रिहंद जैसे बाँध बन* चुके थे...
4- *देश भामा न्यूक्लियर रिसर्च सेंटर का उद्घाटन कर चुका था..*
5- *देश में तारापुर परमाणु बिज़ली घर शुरू हो चुका था...*
6- *देश में कई दर्जन AIIMS, IIT, IIMS और सैकड़ों विश्वविद्यालय खुल चुके थे..*
7- *नेहरु ने नवरत्न कम्पनियाँ स्थापित कर दी थी...*
8- *कई सालों पहले भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सैनिकों को लाहौर के अंदर तक घुसकर मारा था और लाहौर पर कब्जा कर लिया था।*
9- *पंडित नेहरु पुर्तगाल से जीत कर गोवा को भारत में मिला चुके थे...*
10- *नेहरु जी ने ISRO (Indian Space Research Organization) की शुरुआत कर दी थी...*
11- *भारत में श्वेत क्रांति की शुरुआत हो चुकी थी..*
12- *देश में उद्योगों का जाल बिछ चुका था..*
13- *इंदिरा जी पाकिस्तान के दो टुकड़े कर चुकी थी, पाकिस्तान 1 लाख सैनिकों और कमांडरो के साथ भारत को सरेंडर कर चुका था।*
14- *तब भारत में बैंकों का राष्ट्रीयकरण हो चूका था..*
15- *इंदिरा जी ने सिक्किम को देश में जोड़ लिया था....*
16- *देश अनाज के बारे में आत्म निर्भर हो गया था.*
17- *भारत हवाई जहाज और हेलीकाप्टर बनाने लगा था...*
18- *राजीव गाँधी ने देश के घर घर में टीवी पहुंचा दिया था।*
19- *देश में सुपर कम्प्यूटर, टेलीविजन औरसुचना क्रांति ( Information Technology) पूरे भारत में स्थापित हो चुका था..*
20- *जब मोदी प्रधान मंत्री पद की शपथ ले रहे थे तब तक भारत सर्वाधिक विदेशी मुद्रा के कोष वाले प्रथम 10 राष्ट्रों में शामिल हो चुका था*
21- *इनके अलावा..चन्द्र यान,*
22- *मंगल मिशन ,*
23- *GSLV,*
24- *मेट्रो,*
25- *मोनो रेल,*
26- *अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे,*
27- *न्यूक्लियर पनडुब्बी,*
28- *ढ़ेरों मिसाइल,पृथ्वी, अग्नि, नाग*
29- *दर्जनों परमाणु सयंत्र,*
30- *चेतक हेलीकाप्टर, मिग*
31- *तेजस, ड्रोन, अर्जुन टैंक, धनुष तोप,*
32- *मिसाइल युक्त विमान,*
33- *आई एन एस विक्रांत*
*विमान वाहक पोत......*
ये सब उपलब्धियां देश ने मोदी के प्रधानमंत्री बनने के पहले हासिल कर ली थी.....