साल का आखिरी चंद्र ग्रहण

आज लगा चंद ग्रहण अब समाप्त हो चुका है। भारत में शाम 5 बजकर 20 मिनट पर चंद्र ग्रहण दिखना आरंभ हुआ था। यह चंद्र ग्रहण शाम 6 बजकर 19 मिनट पर समाप्त हो गया। साल के अंतिम चंद्र ग्रहण का भारत में मोक्ष काल आया। ये साल का आखिरी चंद्र ग्रहण था। चंद्रग्रहण खत्म होने के साथ ही लोग स्नान करने घाटों में पहुंचे । #AT2Livstream ##ChandraGrahan #India

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10163024224062580

कल तो काफी वैज्ञानिक बन्धु अपना ज्ञान बखार रहे थे - तो यह दिल्ली समेत नेपाल में ऑर अन्य इलाको में कैसे हो गया , भूकम्प से छती की भी खबर है ,उनको यह वैज्ञानिक बन्धु को उनको रोकना चाहिए था ,उन्होंने कल यह नहीं बताया कि भूकम्प होने वाला है ? ज्ञान ऑर विज्ञान अति आवश्यक है मगर कुदरत को नीचा मत दिखया जाए ना अध्यात्म को धर्म को नीचा दिखाया जाए ,जिवन ऑर मृत्यु , सूर्य ऑर चन्द्र ,प्रलय ऑर प्राकृतिक आपदा पर केवल कुदरत ही है ,वैयानिक नहीं है ,उनको इस पर कतई कभी विजय नहीं मिलेगा , धन्यवाद् ।




+