T20 WC 2022 Semifinal: बारिश की वजह से दोनों सेमीफाइनल धुल गए, तो फाइनल में कौन-सी टीम पहुंचेंगी?

सेमीफाइनल में बारिश आई तो क्या होगा? #WorldCup #SemiFinal

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10163024102712580

पाकिस्तानियों को सेमीफाइनल से पहले ही एडवांस में खुश होने के लिए अच्छी ख़बर ये है कि T-20 मुकाबलों में उनका पलड़ा न्यूज़ीलैंड पर काफी भारी है.. दोनों के बीच अबतक 28 T-20 मैच हुए हैं जिनमें से पाकिस्तान ने 17 जीते हैं, जबकि 11 बार न्यूज़ीलैंड के हिस्से में जीत आई है।

वर्ल्डकप मैचों में भी न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान से पिछड़ी हुई नजर आती है, इस आईसीसी इवेंट में दोनों का आमना-सामना 6 बार हुआ है जिसमें से पाकिस्तान 4 और न्यूज़ीलैंड 2 बार विजयी रहा है.. अब ये आँकड़ा पाकिस्तान के पक्ष में और बढ़ता है या घटता है, ये कल दोपहर को सामने आ जायेगा।

दूसरा सेमीफाइनल भारत-इंग्लैंड के बीच होगा जिसमें भारत इंग्लैंड पर पहले से ही भारी है. भारत और इंग्लैंड के बीच अबतक 22 T-20 मुकाबले हुए हैं जिनमें से भारत ने 12 बार जीत हासिल की जबकि 10 बार बाज़ी इंग्लैंड के हाथ लगी थी.. वर्ल्डकप मुकाबलों में भी 3 मैचों में भारत 2-1 से इंग्लैंड पर दबदबा बनाये हुए हैं।
.
कुल मिलाकर अगर पिछले आंकड़े इन दोनों सेमीफाइनल में ही दोहराए गए तो यकीनन क्रिकेटप्रेमियों को 2007 की तरह एक बार फिर हाई-वोल्टेज T20I फाइनल देखने को मिल सकता है।

#PAKvsNZ
#INDvsENG




+