देश में उग्रवाद, ड्रग्स और कोस्टल सुरक्षा को लेकर अमित शाह गंभीर, IB अफसरों से कहीं ये बातें

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में देशभर के इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के अधिकारियों की एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की.

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10163028197022580

माननीय जनता,

कब तक आप कभी भव्य मंदिर तो कभी भव्य एयरपोर्ट की तस्वीरों के भरम में पड़े रहेंगे। इनकी आड़ में इस देश को बर्बाद किया जा रहा है। राज्य के सांसद संजय राउत को बेवजह और अवैध रुप से गिरफ़्तार कर 101 दिनों के लिए जेल में डाला गया। कोर्ट ने कहा है कि गिरफ़्तारी अवैध हुई है। सिविल मामले को मनी लौंड्रिंग का केस बना दिया गया है। साबित होता है कि ED जाँच एजेंसी के रुप में काम नहीं कर रही है। यह एक गिरोह बन चुकी है।अदालत के इस फ़ैसले के बाद अवैध गिरफ़्तारी कांड में शामिल अफ़सरों को बर्ख़ास्त कर देना चाहिए था। उससे पहले ED के चीफ़ को बर्खास्त कर देना चाहिए था। लेकिन आज इस सवाल को ग़ायब कर दिया जाएगा और आपकी आंखों के सामने बंगलुरु एयरपोर्ट का फोटो नचाया जाएगा। आप फोटो पर नाचिए और तमाशा देखिए।

आपका,
रवीश कुमार




+