बड़े बेआबरू होकर... वर्ल्ड कप से निकले !

बड़े बेआबरू होकर... वर्ल्ड कप से निकले ! देखिए Sweta Singh के साथ #10Tak | #ATLivestream

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/8648658005152259

100 रु का डीजल जिनको सस्ता लगता है
110 रु का पेट्रोल जिनको सस्ता लगता है
1053रु का गैस सिलेंडर जो गरीब की थाली से
निकल गया जिनको सस्ता लगता है
200-250 रु का खाने का तेल जिनको सस्ता लगता है
महँगाई जिनको लगता है अभी कम है औऱ वो
अभी और महँगाई चाहते हैं
तो ऐसे लोग ज़रूर बीजेपी को वोट दें।
40 सालों तक आन्दोलन कर कर के जिन मज़दूरों ने अपने अधिकार प्राप्त किये उन सब अधिकारों को बीजेपी ने एक झटके में छीन लिया पूँजीपतियों के लिए मज़दूरों के काम घण्टे 8 घण्टे बढ़ा कर बढ़ा कर 12 घण्टे कर दिए औऱ वेतन वोही 8 घण्टे का मिलेगा मज़दूरो के सारे अधिकार छीन कर ये भाजपा वाले कैसे हँसते हैं।
जिसको लगता है गरीबों की थाली से आते दाल चावल दूध दही छाछ पर टैक्स सही लगता है वो बीजेपी को वोट दें।
46 साल की सबसे बड़ी बेरोज़गारी लोगों के सिर पर लाद दी।
दिल्ली एमसीडी के अन्तर्गत आने सैंकड़ो स्कूलों में से एक भी स्कूल ऐसा नही है जिसको ये दिखा सके।




+