Team India T20 World Cup: ओपनर ना बदलने की जिद, चहल को ना खिलाना... रोहित-द्रविड़ को इन सवालों के जवाब देने ही होंग

रोहित-द्रविड़ को इन सवालों के जवाब देने ही होंगे

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10163032097837580

सब पैसे का खेल है BCCI को पैसे बनाने हैं IPL से उसके लिए स्टार खिलाड़ी चाहिए तो चिन्ता न करें एक क्विंटल का रोहित शर्मा और मुर्दानी चेहरा वाला फ्लॉप राहुल आगे भी खेलते रहेंगे , इसका इलाज है क्रिकेट देखना कम करो इन्हें तवज्जो मत दो क्योंकि ये पैसे के लिए खेलते हैं देश के लिए नहीं BCCI IPL में इन्हें मरी हुई पिच और छोटी बाउंड्री उपलभ्ध करवा देगा ये फ्लॉप स्टार ढेरों रन बनाएंगे फिर से मुख्य टीम में होंगे और फिर देश शर्मसार होगा , हम क्रिकेट देखते है जिसकी वजह से ये अरबपति बने हुए हैं इस खेल से दूरी बनानी बहुत ही जरूरी है


वर्ल्ड कप के लिए पूरी टीम में सिर्फ उसी खिलाड़ी को जगह मिली जो रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की चापलूसी और जी हुजूरी करते हैं फिर चाहे उसमें केएल राहुल हो ऋषभ पंत हो आर अश्विन हो अक्षर पटेल हो इन लोगों ने क्रिकेट में कुल मिलाकर राजनीति करी है इन लोगों ने ना देश के बारे में सोचा और ना ही क्रिकेट के बारे में जिसका परिणाम हम बांग्लादेश से हारते हारते बच्चे साउथ अफ्रीका ने हमको जम के धोया और आज इंग्लैंड ने बिना विकेट गवाएं 10 विकेट से हमें शर्मनाक तरीके से हरा दिया मुझे लगता है इससे अच्छा क्रिकेट तो गांव गली मोहल्ले के बच्चे खेल लेते हैं जो कम से कम 25 रन तो बना ही लेते हैं क्या जरूरत थी केएल राहुल को पूरे मैच खिलाने की जब वह बेटिंग में चल ही नहीं रहा था तो लेकिन नहीं उसके बिना तो शायद टीम इंडिया की ओपनिंग ही नहीं हो सकती थी और इन चापलूसी के चक्कर में अच्छे खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह यजुवेंद्र चहल इन जैसे युवा खिलाड़ियों को बाहर बैठना पड़ा बेंच पर




+