अब प्रधानमंत्री बनने की बाबर की बारी?

पाक-इंग्लैंड फाइनल में जो 1992 में हुआ वो 2022 में भी होगा? इमरान खान की तरह राजनीति में आएंगे बाबर? अब प्रधानमंत्री बनने की बाबर की बारी? #BlackAndWhiteOnAajTak #BabarAzam #Pakistan #PakPM | Sudhir Chaudhary

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10163036984042580

इंग्लैंड ने जिस तरह भारत को लूटा और जो दर्द भारत के लोगों को दिया था वो दर्द बेशक आज के भक्त भूल जाएंगे पर वो दुष्ट का दर्द हमारा भारत मां नहीं भूल सकती और आज का माहौल तो पता ही होगा सुधीर जी, बहू बेटे अपने मां बाप को भूल जाते हैं, और तरह-तरह के दुख देते हैं पर जब बेटे पर कोई आंच आए तो मां दौड़ जाती है और इंग्लैंड को जिताने वाला भारत का दृष्ट जय शाह है भारत का टीम नहीं, हमारे भारत का टीम इतना अपाहिज नहीं है के एक भी विकेट ना ले सके ये हम भारतीयों को समझने की जरूरत है,


Aria Gour Aap तो वेसे ही निठल्ला है फ्री के चकर में दिल्ली को बर्बाद कर दिया कोई साफ सफाई भी नही हुवी दिल्ली की ओर खराब हालात हो गई दिल्ली की ओर 100 साल congress ने राज किया भारत में ओर कई टुकड़े करवा दिए भारत के congress तो जब से भारत आज़ाद हुवा है हर बार गरीबी हटाएंगे बोल के सत्ता में आया है जबकी चाइना भारत के बाद आज़ाद हुवा था लेकिन चाइना की economy भारत से कई गुना ज्यादा है और भारत वहीं का वहीं अटका हुवा है और कोई दूसरी party आ जाये तो congress उसके काम को बिगाड़ने में लग जाती है। Congress ने तो भारत को कर्जदार बना रखा है सरकारी सूत्रों के मुताबिक, मनमोहन सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों को सब्सिडी देने के बदले बॉन्ड जारी किए थे, जिनका भुगतान आज मोदी सरकार (Modi Government) को करना पड़ रहा है. कांग्रेस ने तेल कंपनियों को बॉन्ड जारी किए गए थे, जिसका मतलब ये होता है कि ‘हम आपको सब्सिडी नहीं दे सकते, लेकिन फिर भी आप तेल की कीमतें मत बढ़ाओ, इसके लिए हम आपको बॉन्ड जारी कर रहे हैं जो हम धीरे-धीरे करके चुका देंगे’.
UPA सरकार की तरफ से तेल कंपनियों को जारी किए गए इन्हीं बॉन्ड के 1.30 लाख करोड़ रुपये का भुगतान आज मोदी सरकार कर रही है, वह भी एक ऐसे समय में जब महामारी के चलते केंद्र सरकार खर्च के दबाव का सामना कर रही है. उपलब्ध जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार ने पिछला मूल भुगतान (Principal Payment) मार्च 2015 में 3,500 करोड़ रुपये का किया था. कुल वर्तमान बकाया लगभग 1.30 लाख करोड़ रुपये है. यानी अब इस साल से 1,30,701 करोड़ रुपये मूल्य के ऐसे बॉन्ड का भुगतान करना पड़ेगा, जिन पर देय ब्याज भी 10,000 करोड़ रुपये है. सूत्रों के अनुसार, अगले पांच सालों तक यानी 2026 तक भुगतान करना जारी रहेगा.


भाजपा महिला मोर्चा से सवाल जब छत्तीसगढ़ में 15 साल तक महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा था तब कहा थी ???

- जब भाजपा की राष्ट्रीय नेता और बस्तर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जबिता मंडावी और रमन सिंह के OSD ओ पी गुप्ता ने एक महिला को बलात्कार और यौन सोषण की शिकायत करने पर महिला को भाजपा नेत्री द्वारा अपहरण किया था तब कहा थी महिला मोर्चा ?

- जब छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार मे आँखफोड़वा कांड में 40 से ज़्यादा महिलाओं का आँख निकाल लिया तब कहा थी,

- नसबंदी कांड में 35 से ज़्यादा महिलाओं की मृत्यु हो गई तब वो कहा थी ,

- जब आदिवासी महिला मीनाखलखो के साथ अन्याय हुआ तब कहा थी ,

- जब अकेले कवर्धा पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के ग्रहछेत्र में 15 साल में 30 हज़ार से ज़्यादा महिलायें लापता हुई तब कहा थी,

- जब भाजपा 15 सालों तक छत्तीसगढ़ में शराब बेच रही थी तब कहा थी भाजपा महिला मोर्चा,

- जब पोराबाई प्रकरण हुया शिक्षा मंत्री केदार कश्यप की बीवी के बदले दूसरी महिला परीक्षा देते हुये पकड़ाई थी तब कहा थी महिला मोर्चा ?

- जब छत्तीसगढ़ में रमन सिंह ने 6000 स्कूल को बंद कर जिसमें 700 कन्या शाला था उसको बंद किया तब कहा थी महिला मोर्चा ??

- आज जब गैस सिलेंडर 1000 रु बिक रहा महंगाई चरम पर है तब कहा है महिला मोर्चा ???

- भाजपा महिला मोर्चा बिल्हा जनपद उपाध्यक्ष के ख़िलाफ़ कब बोलेगी जिनपर हालही में छेड़छाड़ और योंन शोषण के आरोप में गिरफ़्तार है ??




+