T20 World Cup: रोहित शर्मा की कप्तानी में नाकामी की इनसाइड स्टोरी, इंग्लैंड ने बनाया जीत का अनोखा रिकॉर्

इंग्लैंड ने बनाया जीत का अनोखा रिकॉर्ड

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10163034206707580

यह टीम जो दोस्ती यारी और बूढ़े हो चुके डरपोक स्टारडम से बनी थी इसे पहले ही दौर में बाहर हो जाना था वो तो किस्मत ओर एक दो खिलाड़ियों के दम पर यहां तक पहुंच गई , BCCI और उसके चयनकर्ताओं की मूर्ख मंडली इसके लिए जिम्मेवार हैं BCCI पैसे कमाने की मशीन है उसे बड़े स्टार चाहिए ताकि IPL से पैसे बनाए जा सकें और ये पैसा जाता कहां है देश भर में जितने स्टेडियम हैं उनका हाल बुरा है जिला स्तर पर भी खिलाड़ी का चयन बिना पैसे का नहीं होता राज्य स्तर पर दस लाख का रेट होता है ये सच्चाई है BCCI का ध्यान इनसब चीजों पर नहीं है राज्य के सेक्रेटरी का वोट पाना होता है इसलिए सब चलता है इस तरह के भ्रष्ट सिस्टम से देश को कोई उम्मीद नहीं रखनी चाहिए ,आज क्रिकेट पैसे बनाने का एक जरिया है खिलाड़ी से लेकर अधिकारी तक सब इसी में लगे हैं तभी तो रिटायर होने की उम्र वाले टीम में हैं और युवा बाहर बैठकर तमाशा देख रहे हैं लाखों युवा जो दिन रात प्रैक्टिस कर रहे हैं उनका भविष्य अंधकारमय है क्योंकि चयन तो पैसे वाले या अधिकारियों के रिश्तेदारों का होगा उन्हें अच्छे कोच नहीं मिलेंगे क्योंकि सब पैसों का खेल है


भारत इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से मिली शर्मनाक हार के बाद वर्ल्ड कप से बाहर हो चुका है। शाहीन शाह अफरीदी... लिखेंगे तो कुछ लोग बोलेंगे दुश्मन देश के गेंदबाज की तारीफ करता है। पर सच लिखने के लिए कलेजा लगता है। एशिया कप 2022 के समय यह खिलाड़ी अपने पैरों में इस तरह का रड लगाकर पाकिस्तानी टीम का समर्थन करने आया था। बहुत दर्द में था, दिखाई पड़ रहा था। पर ज्यादा दर्द इस बात का था कि उसे हिंदुस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला। इधर मैच खत्म हुआ और वह लंदन चला गया। शाहिद अफरीदी ने बाद में पोल खोली कि पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने शाहीन शाह अफरीदी के इलाज के लिए एक पैसा नहीं दिया।

वह खिलाड़ी जो सितंबर में अपने पैरों पर खड़े होने के लायक नहीं था, अक्टूबर में वर्ल्ड कप खेलने के लिए फिट हो गया। शिद्दत देखिए इस आदमी की, इलाज के लिए पैसा नहीं मिला लेकिन फिर भी देश के लिए कुछ कर गुजरने का जुनून हद पार कर रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 24 रन देकर 2 विकेट लिया और टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। अब आते हैं भारत के नंबर वन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर। बुमराह पिछले 6 महीने से किस रहस्यमयी चोट का शिकार हैं, उसे जानने के लिए लगता है कि अब आईपीएल तक का इंतजार करना होगा।

शाहीन शाह अफरीदी में लाख बुराइयां हो सकती हैं लेकिन इस आदमी ने देश प्रेम दिखाया है। क्या जरूरत थी अपने घर से पैसा लगाकर टूटा टांग ठीक करवाने की? दुनिया जानती है कि पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड कंगाल है और उसके पास खिलाड़ियों को सैलरी देने तक के लिए ढंग से पैसे पूरे नहीं हो पाते। पर शाहीन शाह अफरीदी जैसे कुछ जुनूनी खिलाड़ियों के होने का ही नतीजा है कि आज पाकिस्तान फाइनल खेल रहा है और हिंदुस्तान नई दिल्ली की फ्लाइट में बैठ कर वापस आ रहा है।




+