England Won T20 World Cup: वर्ल्ड कप जीत का जश्न, शैम्पेन उड़ाने से पहले इंग्लैंड टीम ने मोईन-राशिद को साइड किया,

वर्ल्ड कप जीत के जश्न के दौरान इंग्लैंड टीम ने जीता फैंस का दिल #T20Iworldcup2022 #EngvsPak

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10163046468467580

हार का डिप्रेशन धीरे-धीरे छंटने लगा है । मगर ये लत कोई अच्छी चीज़ नहीं है। बड़ी हानिकारक है। कुछ करना पड़ेगा इसका ।
व्यवसायिक क्रिकेट में जहाँ खिलाड़ियों पर पैसा और फेम हावी है। जहाँ वो करोड़ों कमाने के लिए बेतहाशा IPL खेलेंगे, मगर देश के अहम मुक़ाबकों से पहले मांसपेशियां खिंचवा कर घर बैठ जाएंगे । उनका रिकवर होना ज़रूरी है भई, रिकवर होंगे तो ही तो आने वाला ipl खेलेंगे, फिटनेस और दसियों करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट से कोई समझौता नहीं।
जो खेल रहे हैं उनमें भी कई अनफिट, अवसादग्रस्त, शिथिल और सदमे से घिरे हुए लग रहे हैं । मगर IPL आते ही ये सब भी जी जान लगा कर खेलेंगे। सबमें कोई दिव्य शक्ति आ जाएगी । और सुनो इनकी आलोचना करना नाजायज है । सबकी अपने-अपने भक्तों की अंधी फौज हैं ।
जिस समय में खिलाड़ी स्वयं के स्वार्थ के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं, ऐसे समय में आप वो जज़्बा कहाँ से लाएँगे जब कुंबले टूटे जबड़े के साथ ही बॉलिंग करने मैदान पर आ जाता था। क्योंकि तब शायद देश के लिए खेलना सबसे ज़्यादा ज़रूरी था।
अब वो समय नहीं है कि क्रिकेट को शिद्दत से देखा जाए । इसको देश से जोड़ा जाए । ड्रीम इलेवन, सट्टा और राजनीति में लिप्त बाज़ारु क्रिकेट का दौर है । ये बात हमको थोड़ी देर से समझ आई ।
ये wc शायद एक सबक हो हमारे लिए भी । हम वो दर्शक हैं जो टेस्ट मैच की भी एक-एक बॉल देखा करते थे । मगर अब नज़रिया बदलने की ज़रूरत है ।




+