नोट पर लक्ष्मी-गणेश की फोटो पर बोले Arvind Kejriwal-मैं आस्तिक हूं, भगवान पर विश्वास करता हूं

नोट पर लक्ष्मी-गणेश की फोटो पर बोले Arvind Kejriwal-मैं आस्तिक हूं, भगवान पर विश्वास करता हूं #PanchayatAajTakGujarat #GujaratElection2022 | Anjana Om Kashyap #RE

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10163051674082580

गुजरात मे कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल है, गोआ में भी था, उत्तराखंड में भी था, यूपी में सपा थी, हरयाणा, हिमाचल सब जगह...

लेकिन हर राज्य में चुनाव से पहले मीडिया केजरीवाल को पथल्ला मारकर स्टूडियो में बिठा लेता है जैसे जाने कितना भारी उलटफेर होने जा रहा है ,पूरा टाइम स्लॉट करोड़ो में बेचा जाता है, दिल्ली के प्राइमरी स्कूल भी बंद करने होते हैं तो पूरे हिंदी पट्टी से लेकर कर्नाटक बंगाल तक केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस आधे घण्टे तक दिखाई जाती हैं...

ऐसा लगता है जैसे मीडिया खुद एक पार्टी बनकर लड़ रहा है सब जगह... चुनाव पहले सब जगह सरकार बनाने का दावा करने वाले केजरीवाल से न तो मीडिया पूछता है क्या हुआ, न मीडिया की देश के प्रति जवाबदेही है कि क्यों हर चुनाव से पहले ये तमाशा देश को जबर्दस्ती दिखाया जाता है ।


बाजार में एक चिड़ीमार तीतर बेच रहा था...

उसके पास एक बडी जालीदार टोकरी में बहुत सारे तीतर थे..!

और एक छोटी जालीदार टोकरी में सिर्फ एक ही तीतर था..!

एक ग्राहक ने पूछा

एक तीतर कितने का है..?

"40 रूपये का..!"

ग्राहक ने छोटी टोकरी के तीतर की कीमत पूछी।

तो वह बोला,

"मैं इसे बेचना ही नहीं चाहता..!"

"लेकिन आप जिद करोगे,

तो इसकी कीमत 500 रूपये होगी..!"

ग्राहक ने आश्चर्य से पूछा,

"इसकी कीमत इतनी ज़्यादा क्यों है..?"

"दरअसल यह मेरा अपना पालतू तीतर है और यह दूसरे तीतरों को जाल में फंसाने का काम करता है..!"

"जब ये चीख पुकार कर दूसरे तीतरों को बुलाता है और दूसरे तीतर बिना सोचे समझे ही एक जगह जमा हो जाते हैं फिर मैं आसानी से सभी का शिकार कर लेता हूँ..!"

बाद में, मैं इस तीतर को उसकी मनपसंद की 'खुराक" दे देता हूँ जिससे ये खुश हो जाता है..!

"बस इसीलिए इसकी कीमत भी ज्यादा है..!"

उस समझदार आदमी ने तीतर वाले को 500 रूपये देकर उस तीतर की सरे आम बाजार में गर्दन मरोड़ दी..!

किसी ने पूछा,

"अरे, ज़नाब आपने ऐसा क्यों किया..?

उसका जवाब था,

"ऐसे दगाबाज को जिन्दा रहने का कोई हक़ नहीं है जो अपने मुनाफे के लिए अपने ही समाज को फंसाने का काम करे और अपने लोगो को धोखा दे..!"

हमारी व्यवस्था में 500 रू की क़ीमत वाले बहुत से तीतर हैं...




+