सोमनाथ जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी को क्यों नहीं मिली जीत?

सोमनाथ जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी को क्यों नहीं मिली जीत? सुनिए इस सवाल पर क्या है कांग्रेस नेता जयकर छोटई और बीजेपी नेता पीयूष फोफंडी #RajTilak #ATVideo #GujaratElection2022 #GujaratElection | Anjana Om Kashyap

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10163107524257580

केजरीवाल गुजरात में अब Big Zero ,
इनका तमाशा ख़त्म
️️️️️️️️

जैसे हिमाचल में जनता ने केजरीवाल और उसके झूठे वादों को कोई भाव नहीं दिया और उन्हें इलेक्शन से पहले ही बोरिया बिस्तर बाँध कर नकार के भगा दिया , गुजरात की जनता भी इसी तैयारी में है ,सभी संकेतों के अनुसार पिछले 20 दिनों में केजरीवाल का असर कम से कम 60 प्रतिशत कम हो गया है इनके भ्रष्टाचार , झूठ और खोखली बातों और गारंटी कार्डो की पोल हर जगह खुल चुकी है ,
लोग अब इनको Congress के मुक़ाबले काफ़ी कमजोर मान रहे है , ऐसा माना जा रहा है की मतदान तक इनकी स्थिति बिल्कुल हिमाचल जैसी हो जाएगी
हर राज्य को केंद्र से हमेशा सहयोग चाहिए नाकि रोज़ का झगड़ा और विवाद

गुजरात दूसरा दिल्ली और पंजाब ना बनने दे जहाँ रोज़ केजरीवाल और मान सिर्फ़ बयानबाज़ी और झगड़े करते घूम रहे हैं

गुजरात आज मोदी जी के नेतृत्व में देश का मार्गदर्शक राज्य बन चुका है ,

गुजरात की जनता को अगले 5 वर्षों के हिसाब से ही मतदान का उपयोग करें ।

जय गुजरात , जय भारत




+