Zakir Naik FIFA World Cup: जाकिर नाइक के कतर फीफा वर्ल्ड कप में पहुंचने से भारत नाराज, मामले में बड़ा खुलासा

जाकिर नाइक को भारत लाने की पूरी कोशिश जारी

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10163110398837580

सवाल इस बात का है कि जाकिर नायक दाऊद इब्राहिम और भारत के कई अपराधी कुछ पाकिस्तान में है और कुछ दूसरे देशों में भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने इनको लाने के लिए क्या कार्रवाई क्या इसके बारे में भारत सरकार अपना कोई श्वेत पत्र जारी करेगी इसका उत्तर है नहीं क्योंकि भारत सरकार का विदेश मंत्रालय और भारत सरकार यह विदेश मंत्रालय आर्थिक अपराधी हो या दूसरे अपराधियों इन को भारत लाने के मसले में विदेश मंत्रालय का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है मेरी इस बात से विदेश मंत्रालय के अधिकारी गण नाराज होते हैं तो जरूर हो किंतु अपराधियों को विदेश से भारत लाओ जब भारतीय विदेश मंत्रालय के कर्मचारियों को मैं योग कर्मचारी समझूंगा नहीं अपराधियों को भारत तक नहीं ला पा रहे हो इससे इसका मतलब एक है कि एक कर्मचारी निकम्मे और नालायक अपराधियों को लाओ किसी भी प्रकार से लाओ पर भारत के विरोधी जो भी लोग हैं और जो भारत के नागरिक हैं उनको तो हर हाल में लाओ यदि अपराधी है तो


विराट कोहली फिर एक दफा भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बन सकते हैं। T-20 इंटरनेशनल की कमान हार्दिक पंड्या को सौंपने के बाद बीसीसीआई टेस्ट टीम में भी बड़ा बदलाव कर सकता है। कप्तान रोहित की फॉर्म और फिटनेस को देखते हुए बीसीसीआई उन पर से थोड़ा बोझ कम करना चाहता है। ऐसे में 2023 वनडे वर्ल्ड कप की बेहतर तैयारी के मद्देनजर यह बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

भारतीय टेस्ट क्रिकेट को नए मुकाम पर ले जाने वाले विराट को जिन हालात में कप्तानी छोड़नी पड़ी थी, वह आज भी फैंस का दिल दुखाता है। कई बार तो खून के आंसू रुलाता है। एक पल में भुला दिया गया था कि जिस ऑस्ट्रेलिया में भारत 1948 से कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका था, किंग की कप्तानी में 2018-19 में 71 साल में पहली बार टीम इंडिया ने वह कारनामा भी कर दिखाया था। अक्टूबर 2016 से लेकर मार्च 2019 तक रिकॉर्ड 42 महीने लगातार नंबर वन टेस्ट टीम का दर्जा पाया था।

विराट की कप्तानी में भारत ने 68 टेस्ट मैच खेले और 40 मुकाबलों में जीत हासिल की। 17 मैच ड्रॉ रहे और 11 मुकाबले भारत ने गंवाए। 58.82% के साथ विराट विनिंग परसेंटेज के मामले में भी हिंदुस्तान के नंबर वन टेस्ट कप्तान हैं। मैदान पर हर विपक्षी खिलाड़ी का विकेट चटकाने के बाद आक्रामक जश्न किंग की पहचान है। यह हकीकत है कि विराट के कप्तानी छोड़ने के बाद भारतीय टेस्ट टीम में पहले वाला जुनून देखने में नहीं आया। बदले में हिंदुस्तान ने कुछ आसान टेस्ट मैच भी गंवाया।

कप्तानी को लेकर किसी तरह का दबाव कभी विराट की बल्लेबाजी में नजर नहीं आया। कोहली ने बतौर टेस्ट कैप्टन दुनिया में सबसे ज्यादा 7 दोहरा शतक लगाया। इसके साथ ही अपनी कप्तानी के दौर में विराट ने 68 टेस्ट मैचों में 54.80 की औसत से 5864 रन बनाया। इस दौरान किंग ने 18 अर्धशतक और 20 शतक लगाया। किंग के बल्ले से साउथ अफ्रीका के खिलाफ 254* रन एक पारी में सर्वश्रेष्ठ स्कोर के तौर पर आया। इसलिए अगर दोबारा टेस्ट क्रिकेट में रोमांच पैदा करना है तो कप्तानी में बदलाव हर हाल में किया जाना चाहिए। विराट को दोबारा टेस्ट कप्तान का जिम्मा दिया जाना चाहिए।

किंग कोहली का सम्मान... सदा करेगा हिंदुस्तान ️


किस के लिए कमा रहे हो ?

क्या हम बिल्डर्स, इंटीरियर डिजाइनर्स, केटरर्स और डेकोरेटर्स के लिए कमा रहे हैं ???

हम बड़े बड़े क़ीमती मकानों और बेहद खर्चीली शादियों से किसे इम्प्रेस करना चाहते हैं ???

क्या आपको याद है कि, दो दिन पहले किसी की शादी पर आपने क्या खाया था ???

जीवन के प्रारंभिक वर्षों में क्यों हम पशुओं की तरह काम में जुते रहते हैं ???

कितनी पीढ़ियों के खान पान और लालन पालन की व्यवस्था करनी है हमें ???

हम में से अधिकाँश लोगों के दो बच्चे हैं। बहुतों का तो सिर्फ एक ही बच्चा है।

हमारी जरूरत कितनी हैं और हम पाना कितना चाहते हैं ???
इस बारे में सोचिए।

क्या हमारी अगली पीढ़ी कमाने में सक्षम नहीं है जो, हम उनके लिए ज्यादा से ज्यादा सेविंग कर देना चाहते हैं !?!

क्या हम सप्ताह में डेढ़ दिन अपने मित्रों, अपने परिवार और अपने लिए स्पेयर नहीं कर सकते ???

क्या आप अपनी मासिक आय का 5% अपने आनंद के लिए, अपनी ख़ुशी के लिए खर्च करते हैं ???
सामान्यतः जवाब नहीं में ही होता है।

हम कमाने के साथ साथ आनंद भी क्यों नहीं प्राप्त कर सकते ???

इससे पहले कि आप स्लिप डिस्क्स का शिकार हो जाएँ, इससे पहले कि, कोलोस्ट्रोल आपके हार्ट को ब्लॉक कर दे, आनंद प्राप्ति के लिए समय निकालिए !!!

हम किसी प्रॉपर्टी के मालिक नहीं होते, सिर्फ कुछ कागजातों, कुछ दस्तावेजों पर अस्थाई रूप से हमारा नाम लिखा होता है।

ईश्वर भी व्यंग्यात्मक रूप से हँसेगा जब कोई उसे कहेगा कि, "मैं जमीन के इस टुकड़े का मालिक हूँ" !!

किसी के बारे में, उसके शानदार कपड़े और बढ़िया कार देखकर, राय कायम मत कीजिए।

हमारे महान गणित और विज्ञान के शिक्षक स्कूटर पर ही आया जाया करते थे !!

धनवान होना गलत नहीं है बल्कि सिर्फ धनवान होना गलत है।

आइए जिंदगी को पकड़ें, इससे पहले कि, जिंदगी हमें पकड़ ले...

एक दिन हम सब जुदा हो जाएँगे, तब अपनी बातें, अपने सपने हम बहुत मिस करेंगे।

दिन, महीने, साल गुजर जाएँगे, शायद कभी कोई संपर्क भी नहीं रहेगा। एक रोज हमारी बहुत पुरानी तस्वीर देख कर हमारे बच्चे हम से पूछेंगे कि, "तस्वीर में ये दूसरे लोग कौन हैं ??"

तब हम मुस्कुराकर अपने अदृश्य आँसुओं के साथ बड़े फख्र से कहेंगे--- "ये वो लोग हैं, जिनके साथ मैंने अपने जीवन के बेहतरीन दिन गुजारे हैं |"




+