गुजरात चुनाव में जब बीजेपी के संबित पात्रा ने कराई शोले की एंट्री

गुजरात चुनाव में जब बीजेपी के संबित पात्रा ने कराई शोले की एंट्री यहां देखें पूरा शो- https://bit.ly/3AJMnxk #DelhiMCDElection2022 #DelhiPanchayatAajtak #हल्ला_बोल #ATHighlights | Anjana Om Kashyap

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10163113139517580

जिस देश के प्रधानमंत्री और मुख्य्मंत्री एक नगर निगम याने सरल शब्दों में ग्राम पंचायत या प्रधान के चुनाव के परचारों में लग जाए तब समझ लेना चाहिए कि इन लोगों की औकात क्या है।

अगर इन्होंने विकास किया होता .….... तो सोचो देश और प्रदेश के जो ज्वलनशील मुद्दे, जो आवश्यक मुद्दे और जो अतिआवश्यक कार्य है उन सब को छोड़ कर यह केवल प्रचार मंत्री तक ही सीमित रह गए हैं। इससे ज्यादा यह कुछ नहीं कर सकते है और न इनकी औकात है।

कड़वा है परंतु सत्य है।

शायद आपको बचपन की वह कहानी याद होगी जब अकबर अपने महामंत्री बीरबल से चार वेवकूफ ( मूर्ख) डूंडने को कहता है । और बीरबल दो बेवकूफ को ढूंढ लाता है और बाकी के दो के बारे में जब अकबर बीरबल से कहता है तब वह यही कहते हैं बाकी के दो आप और मैं हूं जो कि अपना अमूल्य समय बेवकूफों को ढूंढने में लगा रहें है।

ठीक ऐसी स्थिति आज है।

दिल्ली एमसीडी चुनाव में भाजपा शासित राज्यों के मुख्य्मंत्री अपनी चुटपुटिया नेताओं के लिए घर घर जाकर वोट मांग रहे हैं।

अपने उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री जी देखो आज दिल्ली की गलियों में वोट मांगने के लिए घूम रहे हैं। और राज्य की जनता सड़कों पर अपने हकों और अपने लिए न्याय की पुकार मांग रही है।
परन्तु उनको शायद इसका पता ही नहीं है कि जनाब तो दिल्ली की गलियों में वोट मांग रहें हैं और माइक पर चिल्ला चिल्ला कर कह रहें है " मेरा प्रवासी दीदी भूल्यों हम थै वोट दियां । "

धन्य है इन नौटंकी बाजों को और धन्य है वह भारत का निर्वाचन आयोग जो ऐसे हीरों को परखता है और उन्हें जनता के बीच छोड़ देता है।




+