भारत-पाक बॉर्डर पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, पठानकोट में BSF की फायरिंग के बाद भागे संदिग्ध, अमृतसर म

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर देर रात घुसपैठ की कोशिश हुई. (Satender Chauhan)

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10163114345182580

ज्यादा से ज्यादा जवानों को ध्यान देने की जरूरत है ज्यादा से ज्यादा सेना को बॉर्डर पर ध्यान देने की जरूरत है भारत की जितने भी बॉर्डर बने हुए हैं जहां जहां से सीमा पार से घुसपैठ हो सकती है वहां मां पर ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि अभी सर्दियां आने वाली है और कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड का फायदा लेकर यह घुसपैठ घुसने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि ज्यादा ठंड पड़ने लगेगी ज्यादा बर्फबारी होने लगेगी तो यह घुसपैठ नहीं कर पाएंगे क्योंकि रास्ते जाम हो जाते हैं बंद हो जाते हैं कैंटीन से बर्फबारी होती है तो इसीलिए यह लोग अभी से ही घुसने की कोशिश कर रहे हैं और घुस के अपने टारगेट को मंसूबों को कामयाब करेंगे इसीलिए हर बॉर्डर पर तेजी से ध्यान देने की जरूरत है 24 घंटा ध्यान देने की जरूरत है छप्पर छप्पर पर निगरानी रखने की जगह है क्योंकि निगरानी और सतर्कता बहुत जरूरी है नहीं तो यह बहुत बड़ा हमला कर सकते हैं यह हर जगह से घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं आतंकी ड्रोन के द्वारा घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं कई चीजें संदीप के मिल रही है जैसे आसमान के जरिए डॉन के जरिए बंदूके बम ब्लास्ट जैसी चीजें कहीं पर भी फेंक रहे हैं और उनको उठाकर यह आतंकवादी ले जाएं फिर उस पर और और बहुत सारा नुकसान कर सकते हैं इसीलिए सब जगह ध्यान देने की जरूरत है चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखने की जरूरत है और जहां भी यह मिलते हैं देखते हैं जनता भी सेना को सतर्क करें कि हमने यहां देखे वहां देखे इसके बावजूद जहां भी मिले वहां ध्वस्त करके तबाह कर दो खत्म कर दो जन्नत नहीं सर जमीन के नीचे गांठ दो और इतनी तेजी से काटना कभी जिंदगी में उठ कर ना सके खत्म कर देना लाशों का मंजर बता देना आतंकवादी कहीं पर भी दिखे किसी भी कोने में दिखे भारत के सीमाओं पर 10 घंटा तेज रखो क्योंकि उनके मंसूबे कामयाब नहीं होने देने चाहे कुछ भी हो जाए मेरे जय हिंद की सेना है और मुझे मेरी जय उनकी सेना पर पूरा विश्वास है अटूट विश्वास है कि वह काम तेजी से करेगी और चौकन्ना करेगी क्योंकि भारत भूमि के लिए मातृभूमि के लिए हमें जीना है मातृभूमि हमारा सबसे बड़ा धर्म और कर्तव्य है अगर देशवासी भी और भारतवासी भी मातृभूमि के लिए काम आ सके तो इससे बड़ी बात क्या हो सकती है हम जिस धरती पर रहते हैं उस धरती काम जितना भी पालन करें उतना कम है हर इंसान को उसकी जानकारी सेना को तुरंत दे देनी चाहिए उससे पता है क्या होगा उससे एक ही चीज होगी कि आप मातृभूमि की रक्षा कर रहे हैं आप जिस मातृभूमि रहे हैं उसका कर्तव्य निभा रहे हैं क्योंकि हम मातृभूमि पर घर बनाकर दुकानें बनाकर कब्जा करके बैठे हैं और हम मातृभूमि को बहुत परेशान तब आ कर रहे थे मगर मातृभूमि की रक्षा करने के लिए हमें ऐसे घुसपैठियों की रक्षा करने के लिए हर इंसान को हर जवान को हर जनता को सतर्क रहना है ताकि जानकारियां दे सके जो जानकारियां देगा तो समझो वह मातृभूमि के लिए जी रहा है सब का कर्तव्य है सब एकजुट जाए तो हम बड़े-बड़े कामयाब कर सकते हैं क्योंकि जहां जनता एक हो जाती है जहां से ना एक जाती है तो वहां बड़े-बड़े सफलता हासिल की जा सकती है यही तो है जिसे पालन करना है सारी दुनिया को जो पालन करेगा तो पता है कामयाबी पाएगा सारी दुनिया में नाम रोशन पाएगा