उज्जैन: महाकाल मंदिर में लड्डू का प्रसाद चढ़ाना हुआ महंगा, जानें कितनी हुई कीमत

उज्जैन: महाकाल मंदिर में लड्डू का प्रसाद चढ़ाना हुआ महंगा, जानें कितनी हुई कीमत #Ujjain #MadhyaPradesh #babamahakal

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10163140017712580

भ=भूमि
ग=गगन
व=वायु
आ=अग्नि
न=नीर यानि पानी
जब यह सब हर मनुष्य के पास है किसी जाति,धर्म, भाषा, या संस्कृति के तो मंदिर, मस्जिद,चर्च में क्यूं जाना जहां
महंगा प्रसाद लेकर ज्यादा पैसे देकर VVIP को अलग दर्शन आम आदमी को धक्का मुक्की।
यह सब करके भगवान की मूर्ति के दर्शन प्राप्त हों तो
इससे अच्छा है
ये धरती ही मेरे लिए भगवान है।
आकाश, वायु जिससे मैं सांस ले रहा हूं
अग्नि जिसमें मेरा भोजन पक रहा है
पानी मेरा जीवन इन सबको ना प्रणाम करूं
भगवान का धन्यवाद करूं कि उसने कितना कुछ दिया हर जगह हर पल वह दिखता है जहां भी नज़र दौड़ाऊं।
गुरुद्वारा के लिए इसलिए नहीं लिखा कि वहां प्रसाद के लिए पैसे नहीं श्रद्धा चाहिए वो तो पांव धुला कर चप्पल साफ कर के खाना खिला कर आत्मा तृप्त करके गुरु घर से भेजा जाता है। बिना कोई जाति धर्म को पूछे।
वहां VVIP और ग़रीब सब बराबर