AAP सांसद Raghav Chadha ने कहा, मेयर तो आम आदमी पार्टी का ही होगा

AAP सांसद Raghav Chadha ने कहा, मेयर तो आम आदमी पार्टी का ही होगा #ResultsOnAajTak #MCDResults #हल्ला_बोल #ATVideo Anjana Om Kashyap

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10163143296552580

. चुनाव की समीक्षात्मक वास्तविकता कुछ यूं है.
1.. दिल्ली विधानसभा चुनाव में आआपा को कुल पड़े वोट का 54% वोट मिले थे, इस MCD के चुनाव में कुल पड़े वोट का इनकी वोट% 32 है, यानी 12%कम.
2.. पिछले बार के MCD चुनाव में बीजेपी को कुल पड़े वोट का जितना% वोट मिला था इस बार उसे 2% वोट ज्यादा मिले है.
3.. पिछले बार के MCD चुनाव में कांग्रेस को कुल पड़े वोट का जितना % वोट मिला था उससे इस बार कांग्रेस को कुल पड़े वोट का 16% कम वोट मिला है. इसमें से 2% बीजेपी के हिस्से आया बाकी आआपा को या निर्दलीयों को.
4.. आआपा के मंत्री सिसौदिया, जेल में बंद जैन, गोपाल राय, उसके दोनों प्रवक्ताओ के विधान सभा क्षेत्रो के 85% आआपा के पार्षद चुनाव हार गए है.वँहा बीजेपी के पार्षद चुनाव जीते है. इन मंत्रियों के प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में पार्षदों की संख्या 4 से 6 के बीच मे है.
5.. जीते हुए आआपा के 90% पार्षद "सकुर बस्तियों" वाले क्षेत्रों के है सिवाय अमानुतुल्लाह खान के विधान सभा क्षेत्र के 4 पार्षदो के जँहा बीजेपी के पार्षद जीते है.




+