दिल्ली MCD चुनाव में मिली जीत के बाद सीएम केजरीवाल की पहली तस्वीर आई सामने

दिल्ली MCD चुनाव में मिली जीत के बाद सीएम केजरीवाल की पहली तस्वीर आई सामने MCD में बहुमत मिलने के बाद केजरीवाल ने दिखाया विक्ट्री का साइन #ResultsonAajtak #MCD #MCDResult #MCDVoteCounting | Neha Batham

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10163142694157580

#दिल्ली MCD चुनाव समीक्षा ️

जैसा कि अपेक्षित था बीजेपी दिल्ली MCD हार गई !
42% वोट के साथ केजरीवाल ने 134 सीट जीती और बीजेपी के हिस्से में 39% वोट के साथ 104 सीट ,,,,
पर ऐसा नहीं कि अब दिल्ली में केजरीवाल के मनोनीत मेयर बनने का रास्ता साफ हो गया है, चंडीगढ़ इसका उदाहरण है,,,,,
एमसीडी में कोई पार्टी अपने पार्षदों के लिए व्हिप नहीं जारी करती, किसी भी पार्टी को वोट देने के लिए पार्षद स्वतंत्र हैं |
कुछ तत्व पर ध्यान दीजिए.....
तिहाड़ जेल में बंद और वही मसाज सेंटर चला रहे सत्येंद्र जैन की शकूर बस्ती विधानसभा के सारे वार्ड पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया,,,,
दिल्ली के हर स्कूल के सामने दारू का ठेका खोलने वाले मनीष सिसोदिया के पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र के सभी वार्ड पर बीजेपी ने कब्जा किया |
2020 के विधानसभा में इसी केजरीवाल को 55% वोट मिला था और अब की बार 42% , मतलब सीधा-सीधा 13% वोटों का नुकसान हुआ है !
फिर भी केजरीवाल 3% अधिक मत लेकर दिल्ली एमसीडी जीत गए !
एक बात और.... बेशक बीजेपी हारी है पर बीजेपी खेमा खुश है दूसरी तरफ बेशक केजरीवाल जीते हैं पर अंदर उनके भी मलाल है,,,, क्योंकि झाड़ू ढंग से नहीं चल पाई |




+